#MNN@24X7 दरभंगा, अयोध्या में विगत वर्ष भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी और इस प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर विश्व हिन्दू परिषद् दरभंगा की ओर से लहेरियासराय में अवस्थित शनि मंदिर में दुर्गावाहिनी मातृशक्ति द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन आज किया गया। ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मंत्री अभिषेक रंजन ने बताया कि पिछले वर्ष भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुआ था, इस वर्ष हिन्दी तिथि के अनुसार 11 जनवरी को पड़ा है,‌ इसलिए आज हम सनातनी यह कार्यक्रम कर रहे हैं। जिला मंत्री अभिषेक रंजन ने बताया कि आज प्रथम वर्षगांठ पर हम सभी सनातनी रात्रि में अपने-अपने घरों में दीप जलाकर रामलला का स्वागत करेंगे। आतिशबाजी कर इस त्यौहार को मनाएंगे क्योंकि जब श्री राम 14 सालों के बनवास के बाद अयोध्या लौटे तो अयोध्या वासियों ने दीपावली मना कर त्यौहार मनाया था तो फिर इस बार तो 550 सालों के बाद श्री राम फिर लौटे अपने महल में ।इसलिए पूरे भारतवर्ष में रहने वाले लोग 11 जनवरी को दीपावली मना रहे हैं, आतिशबाजी कर रहे हैं साथ ही मिठाइयां भी बांट रहें हैं।आज इस कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद के वितरण से किया गया।

इस कार्यक्रम में विभाग दुर्गावाहिनी संयोजिका श्वेता मिश्रा, विभाग सह संयोजक अविनाश सिंह, सह मंत्री मुकेश दास, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, गौ रक्षा प्रमुख विजय सहनी, संपर्क प्रमुख जितेन्द्र कुमार, मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती वीणा झा, दूर्गा वाहिनी संयोजिका अलका कुमारी, सेवा प्रमुख संजीव कुमार, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख उमेश राउत, छात्र संपर्क प्रमुख तुषार, दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति गूंजा कुमारी, पल्लवी सिंह शनि मंदिर के पुजारी लालबाबु एवं साप्ताहिक हनुमान चालीसा कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक श्री अरुण गुप्ता के साथ हजारों सनातनी शामिल हुए।‌‍