स्थान: राजकीय मध्य विद्यालय, वेला दुल्ला। आयोजक: स्नातकोत्तर इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय
•कला रंजिनी मंच ने की सहभागिता
•”कलाओं के द्वारा व्यक्तित्व निर्माण” विषय पर विद्वानों ने किया विचार
•कैम्प फायर और सांस्कृतिक गतिविधियो में स्वयं सेवकों के संग पदाधिकारी
•स्वयं सेवकों के साथ विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने उत्साह के साथ बनाया एवं तदनंतर किया भोजन
#MNN@24X7 दरभंगा दिनांक 11 जनवरी को राजकीय मध्य विद्यालय, वेलादुल्ला में स्नातकोत्तर इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य विषय था “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका,”
आज के दिन के शिविर में कला रंजिनी मंच ने राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ जुडकर कला से संबंधित शिविर के साथ जुडकर प्रारूप तैयार किया। अध्यक्षता स्नातकोत्तर धर्मशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कला रंजिनी मंच के अध्यक्ष प्रो. दिलीप झा द्वारा की गई। शिविर के आयोजक अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. शिवलोचन झा रहे। समन्वयन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा एवं संयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी सह कला रंजिनी मंच
की संयोजिका डॉ. साधना शर्मा द्वारा की गयी।
प्रातःकालीन सत्र में जागरण, प्रभात फेरी और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमदान किया गया। स्वयंसेवकों ने 64 कलाओं का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया।
बौद्धिक सत्र में “कलाओं के द्वारा व्यक्तित्व निर्माण” पर चर्चा की गई। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. वीरेंद्र नारायण सिंह ने छात्रों को बड़े सपने देखने और सौंदर्य बोध के महत्व पर चर्चा की। छात्रों को कैनवस बड़ा रखने और दृष्टिकोण विस्तृत करने की प्रेरणा दी। डॉ. रवि महोदय ने लक्ष्य की ऊंचाई और सत्संगति के प्रभाव पर जोर दिया। शमोट जी ने छोटे कार्यों में उत्कृष्टता लाने की प्रेरणा दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवको ने लोकगीत, लोकनृत्य और कैंप फायर का आयोजन किया । जिसमें स्वयंसेवकों और शिक्षकों ने मिलकर सांस्कृतिक प्रस्तुति या दी। छात्रों में सेनीतीश कुमार छात्रों में से नीतीश कुमार ठाकुर रोहितकमार झा अंकित मिश्रा मीनू कुमारी गिरधारी कुमार झा , विश्व मोहन झा, विपिन कुमार झा, रोहित कुमार झा, रतन झा , सुदर्शन कुमार और गोविंद मश्रा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अध्यक्ष छात्र कल्याणडॉक्टर शिवलोचन झा धर्मशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप कुमार झा, साहित्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रेणुका सिन्हा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा, डॉ. एल. सविता आर्या ने भोजनादि व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया ।स्वयंसेवकों के सामुदायिक प्रयास से ग्रामीणों में सकारात्मक वातावरण दिख रहा है। छात्रों और ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से शिविर को सफल बनाया।