#MNN@24X7 दरभंगा 11 जनवरी दरभंगा में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के अवसर पर इंकालबी नौजवान सभा (आरवाईए) और आइसा के नेतृत्व में छात्रों- युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी बाबा नागार्जुन प्रतिमा स्थल, सेंट्रल लाइब्रेरी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय थाना होते हुए हराही पोखर तक प्रदर्शन जुलूस में शामिल हुए।

प्रदर्शन जुलूस का नेतृत्व आरवाईए राष्ट्रीय परिषद सदस्या ओणम सिंह और आइसा राष्ट्रीय परिषद सदस्या सबा रौशनी ने किया।

प्रदर्शन के दौरान छात्र युवा नारा लगा रहे थे नीतीश कुमार वापस जाओ,नीतीश कुमार गो बैक, बीपीएससी छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस लो, सी एम लॉ कॉलेज में स्थाई प्रधानाचार्य व शिक्षकों की नियुक्ति करते हुए नामांकन प्रारंभ कराओ,दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने नामांकन प्रारंभ कराओ आदि नारा लगा रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए आरवाईए राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य की तानाशाह मुख्यमंत्री राज्य की दुर्गति कर प्रगति यात्रा कर रहे है यात्रा के लिए लाखों लाख सरकारी कोष की लूट हो रही है और जीवकोपार्जन करने वाले छोटे दुकानदारों को पिछले दो दिनों से दुकान तक नहीं खोलने दिया गया है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन पर चुप्पी नहीं तोड़ रहे है लगातार अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ मुकदमे हुए लेकिन नीतीश कुमार परीक्षा माफियाओं को संरक्षण देने में लगे हुए है।

उन्होंने कहा कि आज हराही पोखर पर मुख्यमंत्री आए हुए है लेकिन उसी के पीछे मिथिलांचल का एक मात्र सरकारी विधि महाविद्यालय मरणासन्न अवस्था में है जो महाविद्यालय दर्जनों जज और हजारों प्रसिद्ध अधिवक्ता दिया वो आज अपने अस्तित्व के लिए जद्दोजहद कर रहा है लेकिन एक स्थिति प्रधानाचार्य की सीट देने में सरकार आना कानी कर रही है।उन्होंने अभी सी एम लॉ कॉलेज को चालू करवाने की मांग की।

आइसा राज्य सह सचिव मयंक कुमार यादव ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय जो बिहार ही नहीं बिहार के आसपास के राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करती थी वो आज लंबे समय से केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से बंद होने के कगार पर है नामांकन बंद होने से प्रत्येक साल लाखों विद्यार्थियों को इधर उधर भटकना पर रहा है ऐसे विकट स्थिति में मुख्यमंत्री की चुप्पी जाहिर करती है कि ये सरकार शिक्षा रोजगार विरोधी है जिसे दरभंगा का छात्र युवा बर्दास्त नहीं करेगा।

*ओणम सिंह ने कहा कि कन्या उत्थान योजना के नाम पर मुख्यमंत्री युवतियों को ठगने का काम कर रहे है लाखों छात्रों का पेमेंट लंबे समय से नहीं मिला है और हर दिन लड़कियां विश्वविद्यालय का चक्कर लगाकर ठगी का शिकार हों रही है।*

कार्यक्रम में राजू कर्ण,बिपिन कुमार, जयनारायण, राजीव, सोनू, मनीष, शाहनवाज, हम्माद सहित दर्जनों युवा शामिल थे।।

मुख्य मांगें:

1.BPSC परीक्षा रद्द करने और पारदर्शी प्रक्रिया से नई परीक्षा आयोजित करने।

2.आंदोलनकारी छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने।

3.सीएम लॉ कॉलेज में स्थाई प्रधानाचार्य और शिक्षकों की नियुक्ति करते हुए नामांकन प्रक्रिया चालू करना।।

4.दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन प्रक्रिया शीघ्र शुरू करना।।

5.छात्रों और युवाओं की अन्य लंबित मांगों को जल्द पूरा करना।