नीतीश कुमार के 20 वर्षो के सुशासन में मिथिलांचल के बंद मिल, बाढ़ व सुखाड़ के निदान करने में विफल रही सरकार -माले।

#MNN@24X7 दरभंगा,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के मौके पर दरभंगा आगमन का भाकपा (माले ) से सम्बद्ध विभिन्न जनसंगठनों ने लहेरियासराय स्टेशन से विरोध जुलूस निकाला. विरोध जुलूस का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव सह भाकपा (माले ) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, मकसूद आलम”पप्पू खां, ऐपवा की जिला सचिव शनिचरी देवी, रानी सिंह,एक्टू जिला सचिव उमेश प्रसाद साह, रसोईया संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, खेग्रामस के हरि पासवान,मो जमालुद्दीन, देवेंद्र कुमार साह, रामविलास मण्डल, भाकपा (माले ) नेता विनोद सिंह, किसान महासभा के प्रवीण यादव, शिवन यादव जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी आदि ने किया.

विरोध जुलूस लहेरियासराय स्टेशन से “प्रगति यात्रा का ढोंग बंद करो, बाढ़ सुखाड़ व बंद मिलों का निदान क्यों नहीं मुख्यमंत्री जवाब दो “महिलाओं से सभी कर्ज माफ करो” “महिला सम्मान योजना शुरू करो””देवरा बंधौली,रमौल व मुरिया के अल्पसंख्यक पीड़ितों को न्याय क्यों नहीं, मुख्यमंत्री जवाब दो” “सरकारी धान खरीद शुरू क्यों नहीं जवाब दो”, स्कीम वर्करो को सम्मानजनक मानदेय क्यों नहीं, मुख्यमंत्री जवाब दो” आदि लिखे पोस्टरों के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग लहेरियासराय चट्टी, पुलिस लाईन, लहेरियासराय टॉवर होते हुए समाहरणालय पहुंचे. प्रदर्शन के लहेरियासराय टॉवर पहुँचते ही पुलिस प्रशासन सकते में आ गई .

प्रदर्शनकारियों को समाहरणालय पर बैरिकेड बनाकर रोकने लगे. प्रदर्शन कारी मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए अड़े हुए थे. प्रदर्शन कारियों के समाहरणालय पहुँचने की खबर सुनते ही सदर एसडीओ, सदर व बिरौल एसडीपीओ, व लहेरियासराय थानाध्यक्ष पहुँच गए. और प्रदर्शन कारी से झड़प शुरू हो गया. प्रदर्शनकारियों के मुख्यमंत्री से मिलने पर अड़े रहने पर लहेरियासराय थाना ने प्रदर्शन कारियों को हिरासत में लिया. प्रदर्शनकारीयों ने 7 सूत्री मांग पत्र सौपा.

प्रदर्शन कारियों को सम्बोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि प्रगति यात्रा में जनता के गाढ़ी कमाई का करोड़ों रूपये लुटाया जा रहा हैं, वहीं स्कीम वर्करों को सम्मानजनक मानदेय भी देने से भागा जा रहा हैं. मुख्य मंत्री प्रगति यात्रा में आएं हैं लेकिन जनता के सवालों से भाग रहें हैं. हम आज मार्च निकाल कर उन सवालों को सरकार के समक्ष रखने का काम किये हैं. प्रदर्शन में उपरोक्त नेताओं के अलावे अशोक पासवान, रंजन प्रसाद सिंह, धन्यजय साह,तेजू पासवान, अमर राम, कृष्णदेव मांझी, परमेश्वर पासवान, हरीशचंद्र पासवान, डोमू राम, ब्रह्मादेव यादव आदि शामिल थे.