ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क आहर में पुलिया नहीं देने से 7 किलोमीटर में किसानों का खेत समेत प्रखंड मुख्यालय एवं बाजार रहेगा जलमग्न।
किसानों ने 13 सदस्यीय पुलिया निर्माण संघर्ष समिति का गठन कर सीताराम राय को संयोजक एवं रवींद्र राय को सह संयोजक बनाया।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, ताजपुर-बख्तियारपुर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर आहर में जल निकासी के लिए पुलिया का प्रावधान नहीं रहने से 7 किलोमीटर के चौहद्दी में फसल बर्बाद होने से आशंकित किसानों ने रविवार को किसान महासभा के बैनर तले आहर में निर्माणाधीन सड़क पर बैठक के बाद प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया।
बैठक की अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया। बतौर पर्यवेक्षक किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार मौजूद थे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आहर में पुलिया नहीं देने से सैकड़ों एकड़ फसल समेत ताजपुर बाजार भी जलमग्न रहेगा। वर्षा के समय इसी रास्ते से प्रखंड-अंचल मुख्यालय से लेकर बाजार क्षेत्र का भी जल निकासी होता है।
बतौर अतिथि बैठक में उपस्थित भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जब बगल के ताजपुर-मोरबा रोड एवं दूसरा ताजपुर-भिंडी रोड में पहले से जल निकासी हेतु पुलिस बना हुआ है फिर इस सड़क में पुलिया का प्रावधान क्यों नहीं दिया गया है। यह किसानों के साथ अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ सड़क से सदन तक किसानों के संघर्ष में भाकपा-माले शामिल होकर संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाएगी।
बैठक में आंदोलन को तेज करने हेतु 13 सदस्यीय पुलिया बनाओ संघर्ष समिति बनाकर सीताराम राय को संयोजक एवं रवींद्र राय को सह संयोजक चुना गया। 17 जनवरी को जिलाधिकारी के समक्ष किसान धरना में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने का निर्णय लिया गया। अंत में किसानों ने एनएचएआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर संजीव राय, ललन कुमार दास, रामसकल राय, सुरेश राय, जगन्नाथ राय, शंभु राय, रामानंदन भगत, शिवचंद राय, रामबृक्ष राय, बेचन प्रसाद राय समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।