दरभंगा पुलिस लाइन के सामने एक युवक की सरेआम लोगो ने लाठी डंडे और लात घुसो से की पिटाई , पुलिस लाइन की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भी बने रहे मूकदर्शक, वीडियो हुआ वाइरल, पुलिस अधिकारी ने साधी चुप्पी।
दरभंगा के लहेरियासराय पुलिस लाइन के मुख्य गेट के सामने सरेआम एक युवक को कुछ लोगो ने लाठी डंडे और लात घुसो से सड़क पर पिटाई करता रहा लेकिन किसी ने बीच बचाव कर युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया यहाँ तक की पुलिस लाइन की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भी मूकदर्शक बनी रही और युवक बेबस लांचर बन पीटता रहा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया तब तक लोगो ने जमकर उसकी पिटाई की | हलाकि घटना एक दिन पहले की है और इस मामले में पुलिस के पास कोइ लिखित शिकायत नहीं की गयी थी अब वीडियो वाइरल होने के बाद पुलिस अधिकारी पुरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है |
बतया जाता है की युवक मानसिक रूप से बीमार है और सड़क पर इधर उधर भटक कचरे चुनते हुए अक्सर दिखाई देता रहता है | ऐसे में यूवक बीती शाम एक दूकान के बगल में बैठा था तभी किसी ने युवक को दूकान के बगल से भागने के लिए उसके ऊपर पानी डाल दिया पानी डालने के बाद मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपने हाथ में रखे डंडे चला दिया जिससे एक वयक्ति के सर फूंट गया और खून भी निकल गया | तभी वहा खड़े बांकी लोगो का गुस्सा मानसिक रूप से बीमार युवक पर फूंट पड़ा इसके बाद कई लोगो ने उसकी जमकर लात घुसे के अलावा लाठी डंडे से जमकर पिटाई की यूवक कई बार पिटाई के बाद जमीन पर बदहवास गिर गया इसके वावजूद लोगो ने लाठियों की बौछार यूवक पर करता रहा |
पूरा मामला अब सामने आने के बाद तत्काल कोइ भी पुलिस अधिकारी इस मामले पर कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है |