दरभंगा। ट्रैफिक डीएसपी ने किया ट्रैफिक के सभी जवानों के साथ मीटिंग लिया गया कई निर्णय।दरभंगा ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान ने आज यातायात थाना परिसर में यातायात के सभी जवानों सभी जमादार जिसमें विनोद कुमार टुनटुन पासवान प्रमोद, असलम, यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन भी मौजूद रहे सभी लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक लिया गया।जिस बैठक में कई सारे बिंदुओं पर चर्चा की गई। वही डीएसपी ने बताया कि सभी जवान समय पर अपना काम करेंगे अपने एड्रेस पर ध्यान देंगे। सभी जवानों को साफ ड्रेस पहनना है। जो ट्रैफिक का है। ट्रैफिक का वाइट और ब्लू ड्रेसर है। उसी हिसाब से ड्रेस पहनना है। जिससे लोगों को पता चले कि यह जवान ट्रैफिक का है।वही बताया गया कि कोई भी गाड़ी वन वे में नहीं जाएगी इमरजेंसी सेवा छोड़कर नहीं तो सख्त कार्रवाई किया जाएगा। जितने भी पोस्ट पर जवान तैनात रहते हैं सभी जवान अपने अपने पोस्ट पर सही से तैनात रहे इधर उधर ना रहे जिससे बाहर से आने वाले गाड़ी को रास्ता का पता चल सके कि कौन सा रोड वन वे है।यह बैठक करीब 3 घंटों की चली। बैठक में बताया गया कि अब पानी वाला भी गाड़ी वनवे में नहीं जाएगी।
25 Apr 2022