#MNN@24X7 मधुबनी, रहिका थाना अंतर्गत जीवछ चौक के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ चार बदमास हथियार दिखाकर लूटना का किया प्रयास। जहां रहिका थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाश को दबोच लिया।
मंगलवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि, सोमवार की संध्या रहिका थाना अंतर्गत फाइनेंस कर्मी के साथ लूटपाट किया गया। जिसकी सूचना थाना को मिली। सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी की।
छापेमारी के क्रम में शमशान घाट झाड़ी में छीपे एक बदमास को पकड़ा गया। जहां इनसे पूछताछ की गई। इनके द्वारा लुट की घटना को स्वीकारा गया। बताया बदमास नगर थाना क्षेत्र के किशोरी लाल चौक निवासी विनोद गुप्ता के पुत्र राज गुप्ता,नुनिया टोल निवासी दिनेश सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार, रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता निवासी राजेश्वर महतो का पुत्र सुजीत महतो, है। यह तीनों मिलकर पहले राजनगर में फाइनेंस कर्मी के साथ उसी रात बेनीपट्टी निवासी रंजन कुमार के साथ लूटपाट किया। बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से एक देशी पिस्टल,चार जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल,दो मोबाइल,एक टैब बरामद हुई हैं।
डीएसपी ने बताया कि इन तीनों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थाना में मामलादर्ज है। तीनों का आपराधिक इतिहास है। टीम में रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पु0अ0नि रुचि कुमारी, पु0अ0नि दुर्गा प्रसाद, पु0अ0नि मोo मोइन,चौकीदार ललित पासवान, किशोर पासवान,चालक प्रदीप कुमार शामिल थे।