दरभंगा। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दरभंगा शाखा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन नाका 4 स्थित शक्तिधाम मंदिर परिसर में मंदिर के वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष पर आयोजित किया गया। जहां एक और भक्त दादी जी की भक्ति में लगे हुए थे तो वहीं दूसरी ओर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए मंदिर के सदस्यों ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ राम बाबू खेतान की देखरेख में आयोजित शिविर में शक्तिधाम परिवार के 28 सदस्यों ने रक्तदान कर मानवता के लिए मिसाल कायम की। रक्तदान करने वालों में कुछ जोड़ियां प्रमुख रही जैसे पिता-पुत्र की जोड़ी जिसमें आशीष खेड़ीया ने अपने पुत्र आयुष खेड़ीया के साथ रक्तदान किया तो वही शंभू लुहारुका ने अपने पुत्र चंदन लुहारुका के साथ रक्तदान किया। पति-पत्नी की जोड़ी के रूप में संस्था के लक्ष्मण पंसारी ने अपनी पत्नी वंदना पंसारी के साथ तो वही दीपक सिंह ने अपनी पत्नी शालिनी वर्मा के साथ रक्तदान कर दादी जी को गठजोड़े से जात लगाई। रक्त वीरांगनाओं में मारवाड़ी महिला समिति की नीतू केडिया, नीलू सराफ, अनीता जालान, अर्चना पोद्दार प्रमुख रही तो वही प्रथम रक्तदाता के रूप में अपने जीवन में प्रथम बार रश्मि पंसारी आदर्श उज्जवल, ज्ञानेंद्र वागीश ने रक्तदान किया। इतना ही नहीं जहां प्रेस मीडिया के संवाददाता श्री राकेश कुमार ने भी पहली बार इस शिविर में रक्तदान किया तो भक्तों के उत्साह को देखते हुए राजस्थान के पाली से आए हुए श्री महेंद्र कुमार ने भी रक्तदान किया। इन सबों के अलावा राकेश कुमार, अनुराग सरावगी, सोहन यादव, शरद गोयंका, तरुण मिश्रा, राधेश्याम मित्तल, अविनाश सरावगी, आनंद मित्तल, गुड्डू चौधरी आदि ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस की तरफ से उपहार एवं स्थानीय श्री कलेक्शन एवं गोविंद फैब की तरफ से छूट का कूपन भी उपहार स्वरूप दिया गया। शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक की ओर से ब्लड बैंक के संचालक सेना से अवकाश प्राप्त सूबेदार मुकेश सिंह ने शक्तिधाम सेवा समिति को विशेष रूप से सम्मानित किया।
रेड क्रॉस दरभंगा के सचिव मनमोहन सरावगी ने बताया कि अब रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है और यह शिविर जहां की पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था वहां पर भी इतनी ज्यादा मात्रा में भक्तों ने रक्तदान कर मानवता के लिए एक मिसाल कायम की है। श्री सरावगी ने बताया कि रेड क्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा करने में सबसे अग्रणी संस्था है । और जब-जब आपदा आई है तब तब रेड क्रॉस जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए खड़ी रही है। आगे भी रेड क्रॉस के द्वारा सेवा के कार्य, जरूरतमंदों की मदद के कार्य अनवरत जारी रहेंगे।