एनएसएस का विशेष शिविर ‘अनुशासन और देश सेवा” की यात्रा है जो शिक्षा, सेवा और जागरुकता का एक आदर्श उदाहरण- डॉ तिवारी।
#MNN@24X7 एमकेएस कॉलेज त्रिमुहान, चंदौना, दरभंगा की एनएसएस इकाई द्वारा 08 जनवरी से 14 जनवरी के बीच 50 स्वयंसेवकों के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ रवीन्द्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह मे संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ ममता पांडेय, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा विनय कुमार,अर्थशास्त्र विभाग के डा तारिकूर रहमान, डा तस्लीम,अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा रश्मि, इतिहास विभागाध्यक्ष डा बबिता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं मां शारदे की स्तुति के साथ किया गया। विषय प्रवेश एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बबिता कुमारी ने किया, जबकि स्वागत संबोधन करते हुए डा ममता पांडेय ने कहा कि इस विशेष शिविर से बच्चों में विशेष गुणों का विकास हुआ है। इसके माध्यम से उनमें समाज एवं देश की सेवा के प्रति उत्साह जागृत हुआ है।
उन्होंने शिविर के दौरान हुए पेंटिंग्स, रंगोली, भाषण एवं गीत आदि प्रतियोगिता में विजेता बच्चों के नाम की घोषणा की। बेस्ट वोलेंटियर के रूप में जैनब खातुन, आर्यन कुमार एवं विवेक कुमार के नाम घोषित किया।प्रधानाचार्य ने कहा कि एनएसएस का विशेष शिविर ‘अनुशासन और देश सेवा” की यात्रा है जो शिक्षा, सेवा और जागरुकता का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है। यह छात्रों को समाज के प्रति न केवल संवेदनशील बनाता है, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है।
कहा कि इससे छात्रों में सामाजिक समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें दूर करने का कौशल विकसित करने का अवसर मिलता है। एनएसएस छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने तथा उनके चरित्र- निर्माण का भी बेहतरीन माध्यम है। एनएसएस युवाओं को आदर्श मानव तथा जिम्मेदार नागरिक मानता है। कार्यक्रम में डा विनय कुमार, डा ओमप्रकाश, डा शशिभूषण शशि, डा रश्मि, प्रो श्रीराम, डा खुश्बु आदि ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रधान सहायक प्रणव आनंद, राकेश कापर, रविरंजन, मनीष सहित अन्य कर्मचारी गणों ने सहयोग किया।
कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग हेतु सभी को धन्यवाद दिया। डा तारिकुर रहमान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरव, गंगा, किशन आदि साहित 50 एनएसएस के वालंटियर- आर्यन, अमरनाथ, कृति, विवेक, राहुल,गौरव, नेहा, प्रियंका, प्रिंस खुशबू, पूजा, ओसामा, राजू, कामिनी, साक्षी आदि शामिल हुए, जिन्हें शिविर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।