#MNN@24X7 कृषि विज्ञान केन्द्र, सुखेत, मधुबनी, से “समेकित पोषक तत्त्व प्रबंधन” प्रशिक्षण के एक दिवसीय परिभ्रमण के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, जाले, दरभंगा में मधुबनी के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए 40 प्रशिक्षुओं ने किया। इन सभी किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र, जाले के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर ने कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर पर लगे विभिन्न प्रकार के प्रत्यक्षण जैसे, गेहूं की सीधी बुवाई, मेढ़ विधि से गेहूं एवं जौं की खेती, प्राकृतिक खेती, सब्जी एवं फलदार बागबानी, पॉलीहाउस में नर्सरी के विभिन्न प्रत्यक्षण का भी भ्रमण किया।
यह भ्रमण डॉ शिशिर कुमार गंगवार, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, केन्द्र, सुखेत, मधुबनी के निगरानी में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले के उद्यान बैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने उद्यान से संबंधित विभिन्न प्रकार के बगीचा जैसे आम, लीची, आंवला, एवं अमरूद तथा पॉलीहाउस, शेड नेट हाउस, एडवांस पॉलीहाउस का भ्रमण कराया। और साथ ही नर्सरी की विभिन्न यूनिट का भी भ्रमण कराया।
इंजी. निधि कुमारी ने मशीनीकरण से पोषक तत्त्व प्रबंधन पर चर्चा किया तथा विभिन्न प्रकार की कृषि यंत्रों के बेहतर उपयोग से फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने के बारे में बताया। डॉ पूजा कुमारी ने कटाई उपरांत फसल अवशेष के प्रबंधन के बारे में बताया एवं डॉ चन्दन कुमार ने फसलों मै पोषक तत्व प्रबंधन पर चर्चा किया तथा फसल चक्र से पोषक तत्त्व के प्रबंधन को विस्तार रूप से बताया।
16 Jan 2025