#MNN@24X7 दरभंगा, विश्व हिन्दू परिषद दरभंगा जिला ने उतर बिहार प्रांत के निर्देशानुसार प्रयागराज महाकुंभ में आये हुए साधु -संन्यासियों के फलाहार हेतु मखाना का संग्रह कर उसे महाकुंभ में भेजा‌ गया।

जिला मंत्री अभिषेक रंजन के देखरेख में जिला कार्यकारणी के विभिन्न सदस्यों विभाग सह संयोजक अविनाश सिंह, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका श्वेता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बिपिन दास ,जिला सह मंत्री मुकेश दास, जिला सेवा प्रमुख संजीव कुमार , जिला कोषाध्यक्ष राकेश सिंह , जिला गौ रक्षा प्रमुख विजय सहनी, जिला संपर्क प्रमुख जितेन्द्र कुमार , जिला मातृ शक्ति संयोजिका वीणा झा एवं प्रमुख कार्यकर्ता अरुण गुप्ता एवं दरभंगा के अन्य सहयोगियों के प्रयास से मखाना का संग्रह किया गया।

इस संबंध में जिला मंत्री अभिषेक रंजन ने बताया कि महाकुंभ मेले का आयोजन प्रत्येक 12 वर्षों के अंतराल पर हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में होता है और इनमें प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ सबसे भव्य होता है।

मान्यतानुसार, समुंद्र मंथन के दौरान अमृत कलश से कुछ बूंदें हरिद्वार, उज्‍जैन, प्रयागराज और नासिक में गिरी थीं इसलिए इन्‍हीं चार स्‍थानों पर महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। अतः इस विशाल भव्य आयोजन के लिए मिथिला के पावन धरती दरभंगा वासियों की ओर से साधु संतों के फलाहार के लिए मखाना भेजना एक पुण्य कार्य हुआ है। इस पुनीत कार्य के लिए दरभंगा जिला विश्व हिन्दू परिषद को चुना गया इसके लिए हम प्रांत व केन्द्र विश्व हिन्दू परिषद् के आभारी हैं।