अंचलाधिकारी से मिला माले प्रतिनिधिमंडल, जमा फार्म पर 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र नहीं बनाने के खिलाफ 27 जनवरी से अंचल पर होगा अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन -सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, भूमिहीनों को वासभूमि व आवास की भी मांग।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 20 जनवरी
वभाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी आरती कुमारी एवं आरओ रोहन रंजन से सोमवार को मिलकर पूर्व में जमा किए गये करीब 2 हजार आवेदन फार्म पर 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाना शुरू करने अन्यथा 27 जनवरी से अंचल पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सर्वे में पाये गये बिहार के अति निर्धन परिवारों को मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत 2-2 लाख रूपये सहायता राशि देने का प्रावधान है। इसमें 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता है। आरटीपीएस द्वारा पैसे लेकर अमीर को भी गरीबी का प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत के बाद भाकपा माले ने राज्यव्यापी अभियान के तहत धरना-प्रदर्शन के माध्यम से अंचल में करीब दो हजार आवेदन जमा किया लेकिन करीब 2 महीने बीत गये प्रमाण-पत्र बनाना शुरू भी नहीं हुआ जबकि समस्तीपुर, पूसा, विभूतिपुर, कल्याणपुर आदि प्रखंडों में आय प्रमाण-पत्र दना दन बनाया जा रहा है सिर्फ ताजपुर में आनाकानी किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर सोमवार को अंचलाधिकारी से आय प्रमाण-पत्र बनाना शुरू करने अन्यथा 27 जनवरी से पुनः अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। प्रतिनिधिमंडल में भाकपा-माले प्रखंड कमिटी सदस्य आसिफ होदा, मो० क्यूम, मो० एजाज, नौशाद तौहीदी, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, राजदेव प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।