#MNN@24X7 दरभंगा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने मिथिला में पार्टी के संस्थापक सदस्य, मिथिलांचल सहित पूरे देश के जन-जन के नेता, कई बड़े जन आंदोलन को खड़ा कर कई सारी उपलब्धियां मिथिलां में दिलवाने वाले, त्याग व बलिदान की मूर्ति पूर्व सांसद कॉ० भोगेन्द्र झा की 15 वीं पुण्यतिथि उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर मनाया गया।
मौके पर पार्टी के पूर्व जिला सचिव रामकुमार झा ने कहा कि कॉ० भोगेन्द्र झा ने मिथिला के लिए जो कर गए हैं वह आदुतिये है। अभी भी मिथिला का विकास उनके बताए गए राह पर चलकर ही संभव हो सकता है। कॉ० भोगेन्द्र झा अगर जिंदा होते तो मिथिला का और भी विकास होता।
वही पार्टी के सहायक जिला सचिव राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि कॉ० भोगेन्द्र झां के जाने से मिथिला के राजनीति में एक सुन्यता आ गई है। उनके जगह को अभी तक किसी भी नेताओं ने भरने का काम नहीं किया है। हम उन्हें याद कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का आज उनके पुण्यतिथि पर संकल्प लेते हैं।
मौके पर पार्टी के नगर मंत्री रामनाथ पंजियार, एआईएफएफ के राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह, प्रोफेसर सुनील कुमार चौधरी, शैलेंद्र मोहन कश्यप, विकास कुमार यादव, सुधीर कुमार यादव, रवि कुमार सिंह, शंकर कुमार यादव आदि ने उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।