थूककांड के पीड़ित से मिला माले टीम, ग्रामीणों से की बात, 24 जनवरी को राजधानी चौक पर होगा मानव श्रृंखला का आयोजन-भाकपा माले

बीडीओ को सस्पेंड होने तक आंदोलन जारी रहेगा-भाकपा माले।

थानाध्यक्ष बीडीओ पर एफआईआर दर्ज करें अन्यथा होगा थाना का घेराव- भाकपा माले।

कर्पूरी ठाकुर की धरती को शर्मशार करने वाले को ताजपुर बर्दाश्त नहीं करेगा- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

24 जनवरी को राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाने से संबंधित आवेदन डीएम, एसडीओ, बीडीओ, सीओ कार्यालय से रिसीव कराया गया।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 22 जनवरी, भाकपा माले की टीम बुधवार को थूककांड के पीड़ित के घर मुरादपुर बंगरा पहुंचकर पीड़ित, पीड़ित के परिजन एवं घटना से आक्रोशित ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत की।

दो दर्जन से अधिक लोगों की उपस्थिति में पीड़ित चितरंजन कुशवाहा ने बताया कि वे अपने मृत दादाजी का पारिवारिक लाभ योजना की स्थिति जानने प्रखंड कार्यालय गया था। जब वह लौट रहा था तो गला में कफ आने पर परिसर में फेंक दिया। तत्काल बीडीओ गौरव कुमार ने से उसे बुलवाया और डाट-डपट करते हुए जेल भेजने की बात कहा। प्रखंड कर्मी से झारू दिलवाकर थूक साफ करवाया। फिर पानी से धुलवाया। वह हाथ जोड़कर माफी भी मांगा। बाबजूद पुलिस बुलाकर बीडीओ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होने पर उसके पिताजी सुनील कुमार जनप्रतिनिधियों के साथ थाना पहुंचकर आरज़ू-मिन्नत कर पीआर बाॅंड भरकर पीड़ित को छुड़ाकर घर लाया।

मौके पर घटना से आक्रोशित उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड के अंदर इस प्रकार का बर्बर एवं सामंति प्रवृत्ति का पहला घटना है जहां थूक फेंकने का इतना बड़ा सजा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा को आवेदन देकर बीडीओ पर कारवाई की मांग की गई है। जल्द कारवाई नहीं होने पर सड़क जाम आंदोलन चलाया जाएगा।

भाकपा माले टीम के सदस्य प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि ताजपुर ऐसे बदमिजाज एवं सिरफिरे बीडीओ को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से बीडीओ को तत्काल सस्पेंड करने की मांग अन्यथा 24 जनवरी को ताजपुर राजधानी चौक पर आहूत मानव श्रृंखला को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील ग्रामीणों से की। मौके पर भाकपा माले के प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मो० एजाज, मो० ज़ुबैर समेत बड़ी संख्या में बंगरा के ग्रामीण उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर भाकपा माले द्वारा घोषित 24 जनवरी को 10.30 बजे से राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाने से संबंधित आवेदन जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी कार्यालय में जमा कर रिसीव कराया गया।