दरभंगा। सीईटी-बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 25.04.2022 से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in एवं ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जाकर दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को काफी सुलभ एवं सहज बनाया गया है। अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इस दौरान कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूरी तैयारियां की गई है। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetbed2022@gmail.com से संपर्क कर सकते हैं।
प्रो. मेहता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के पहले दिन यानी 25.04.2022 की शाम पांच बजे तक 1713 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया हैं। इसमें 251 अभ्यर्थियों ने शुल्क भी जमा कर दिया हैं। फार्म भरने से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी की शिकायत अभ्यर्थियों की ओर से अबतक नहीं मिली है।
प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 25.04.2022 से 17.05.2022 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थियों को राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क, जो इस प्रकार है:- सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बी.सी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा। अभ्यर्थी 18.05.2022 से 21.05.2022 तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी भी प्रकार त्रुटि का सुधार 18.05.2022 से 21.05.2022 तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी 09.06.2022 से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे। 23.06.2022 (गुरुवार) को दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि है।
प्रो. मेहता ने कहा कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, पटना; बीएनएमयू, मधेपुरा; एलएनएमयू, दरभंगा; एमएमएच विवि, पटना; मुंगेर विवि, मुंगेर; पाटलिपुत्र विवि, पटना; पूर्णिया विवि, पूर्णिया; टीएमबी विवि, भागलपुर; वीकेएसयू, आरा; बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर; आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना; जेपी विश्वविद्यालय, छपरा; केएसडीएसयू, दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय, गया के लगभग 342 महाविद्यालयों में कुल 37350 सीटों पर दो वर्षीय बी.एड. एवं 100 सीटों पर शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।