#MNN@24X7 दरभंगा 05 फरवरी ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स के आह्वान के पर बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ जिला शाखा दरभंगा द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन पर केंद्रीय बजट में बाल विकास योजना अंतर्गत पर्याप्त आवंटन का उपबंध नहीं करने तथा बजट में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के मानदेय वृद्धि नहीं किए जाने पर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर केंद्रीय बजट की प्रतियों को दहन कर अपना विरोध जताया।

प्रदर्शन पोलो फील्ड से प्रस्थान कर आयुक्त कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, लहेरियासराय टावर का भ्रमणकर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा,जहां ज्योति देवी की अध्यक्षता में रैली आयोजित किया गया।

रैली को संबोधित करते हुए बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के राज्य उपाध्यक्ष शमशाद बेगम ने कहा कि वर्ष 2025 26 के केंद्रीय बजट में कुपोषण को दूर करने के लिए पर्याप्त आवंटन का उपबंध नहीं किया गया है। गत वितीय वर्ष के तुलना में मात्र कुछ राशि का वृद्धि किया है।

जब गतिविधि वित्तीय वर्ष में 21,809 करोड़ रुपये तो इस वर्ष में 2196 करोड़ का प्रावधान किया है, जबकि महंगाई बेलगाम है, कुपोषणों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जनसंख्या के हिसाब से इस मद में और अधिक आवंटन की आवश्यकता है।

पिछले पांच वर्षों से आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि नहीं किया गया है।

माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के आलोक में सेविका सहायिका के सेवा निवृत्त होने पर ग्रेच्युटी देने का आदेश दिया,परंतु इसे भी लागू नहीं किया गया है,जिस कारण हम लोगों में भारी आक्रोश है और यह बजट श्रमिक विरोधी है।

इस अवसर पर सोनी कुमारी,कुशेश्वरी देवी, शुभकला देवी, जया झा,रजिया खातून, नुसरत प्रवीण, उमा सिंह, किरण देवी अंबिका सोनी आदि ने विचार व्यक्त किया तथा संघर्ष को तेज करने का आवाहन किया।