#MNN@24X7 दरभंगा, ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से ‘जीविका स्किल कौशल रथ’ को आज जीविका जिला कार्यालय,दरभंगा से डीपीएम डॉ.ऋचा गार्गी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर ऋचा गार्गी ने बताया यह विशेष अभियान दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है,जिसका उद्देश्य जिले के सभी प्रखंडों के युवाओं को विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षणों और रोजगार के अवसरों की जानकारी देकर हुनरमंद बनने को प्रेरित करना है।
जीविका का यह प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।
रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिलटू ने बताया कि कौशल रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण करेगा और युवाओं को रोजगार अवसर,प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा स्वरोजगार के विभिन्न विकल्पों की जानकारी देगा।
उन्होंने बताया कि अब तक दरभंगा जिले में 2,350 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ा गया है।
रथ के माध्यम से उन गाँवों में भी जागरूकता फैलाई जाएगी जहाँ अभी तक जीविका के कौशल कार्यक्रमों की जानकारी नहीं पहुँची है।
संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि युवा रोजगार सृजन से जुड़ी आवश्यक जानकारी समय पर प्राप्त कर वे रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं।
कौशल रथ की शुरुआत की गई है,कौशल रथ के माध्यम से ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति,शॉर्ट फिल्में, केस स्टडी,सफलता की कहानियाँ एवं संबंधित सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
साथ ही इसके अतिरिक्त,जीविका दीदियों के माध्यम से सभी सामुदायिक संगठनों में जानकारी दी जाएगी। यह प्रयास गाँव-गाँव तक पहुँचकर युवाओं को जागरूक करने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर जिला के विषयगत प्रबंधक सुबीर झा, संतोष चौधरी, श्रेया शर्मा, रश्मि कुमारी, ब्रजकिशोर गुप्ता, ब्रजेश कुमार, आशीष कुमार, कुमार उत्तम,अमित कुमार, अजय राव, रिंकू, धीरज, नीरज, आशु, निषिद्ध समेत जीविका के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।