‘मनुस्मृति की समकालीन प्रासंगिकता’ विषयक संगोष्ठी में संस्कृत विश्वविद्यालय के धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार झा होंगे मुख्य अतिथि।
सेमिनार की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक।
#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में स्थापित मंडन मिश्र चेयर तथा डॉ प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्त्वावधान में 7 फरवरी, 2025 को पूर्वाह्ण 11:30 बजे से “मनुस्मृति की समकालीन प्रासंगिकता” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन पीजी संस्कृत विभाग के सभागार में किया जाएगा। विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार झा उपस्थित होंगे।
राष्ट्रीय संगोष्ठी की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में संस्कृत विभाग में आयोजन समिति की एक बैठक हुई,जिसमें मंडन मिश्र चेयर के समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया,संस्कृत- प्राध्यापिका डॉ ममता स्नेही, फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा, मणिपुष्पक घोष, सदानंद विश्वास तथा रितु कुमारी आदि ने भाग लिया।
उक्त राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों, शोधार्थियों एवं छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।