ट्रेक्टर-ट्राली-हाईबा से उड़ रहे मिट्टी-बालू से वाहन चालक, बाजारवासी, दुकानदार, खरीददार हो रहे परेशान -सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

खुले ट्रेक्टर-ट्राली-हाईबा से मिट्टी-बालू ढ़ोकर नगर परिषद-पाल्यूशन एक्ट का उड़ाया जा रहा धज्जियां- माले।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 13 फरवरी बिना ढ़के ट्रेक्टर-ट्राली-हाईबा से बाजार क्षेत्र होकर धड़ल्ले से ढ़ोया जा रहा मिट्टी-बालू उड़ने से सड़क दुर्घटना में इजाफा हुआ है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि नगर परिषद कार्यालय की मिलीभगत से ताजपुर बाजार होकर खुले ट्रेक्टर-ट्राली से गांधी चौक, चांदनी चौक, कोल्ड स्टोरेज चौक, अस्पताल चौक, नगर परिषद कार्यालय, अंचल प्रखंड कार्यालय आदि क्षेत्रों से मिट्टी-बालू धड़ल्ले से ढ़ोया जा रहा है। ट्राली-हाईबा से मिट्टी-बालू उड़ता रहता है। इससे ट्राली-हाईबा के पीछे चल रहे साईकिल-बाईक सवार के आंखों में धूल-मिट्टी-बालू पड़ने से आंख बंद हो जाता है, बैलेंस बिगड़ जाता है और दुर्घटना हो जाता है। ब्रेकर या जर्किंग में ट्राली-हाईबा का मिट्टी-बालू सड़क पर गिर जाता है जो हवा में हमेशा उड़ने के कारण स्थानीय निवासी, दुकानदार, खरीददार, राहगीर भी परेशान होता रहता है।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद एक्ट, पाल्यूशन एक्ट में बाजार क्षेत्र से बंद ट्राली से ढ़ककर मिट्टी-बालू ढ़ोना है लेकिन नगर परिषद कार्यालय की मिलीभगत से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। माले नेता ने उक्त मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई एवं खुले ट्रेक्टर-ट्राली-हाईबा से मिट्टी-बालू ढ़ुलाई पर लगाने की मांग अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।