ललित नारायण मिथिला विश्वविधालय दरभंगा द्वारा भेजे जाएंगे चारो जिलों को प्रमाण पत्र,प्रशस्ति पत्र एवं उपहार । वर्ष भर में युवाओं से संबंधित अयोजन में रेड रिबन का ऐतिहासिक योगदान ।

उक्त बातें राज्य परामर्शी सदस्य उज्जवल कुमार से दरभंगा,समस्तीपुर,मधुबनी एवं बेगूसराय इन चारों जिलों के लिए क्विज एवं आजादी के अमृत महोत्सव से संबद्ध प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार सामग्री प्राप्त करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविधालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो.विनोद कुमार बैठा ने कहीं।

आगे प्रो.बैठा ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक अंशुल अग्रवाल एवं सहायक निदेशक,युवा आलोक कुमार सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार में पहली बार इतनी तत्परता के साथ सफल प्रतिभागियों एवं नोडल अधिकारियों के उत्साहवर्धन के लिए समय पर मुख्यालय से सामग्री उपलब्ध कराई गई है । साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र ही विश्वविधालय स्तर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर सभी प्रतिभागियों एवं नोडल अधिकारियों को यथोचित रूप से सामग्री का वितरण कर दिया जायेगा।

मौके पर राज्य परामर्शी सदस्य उज्जवल कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्निहित उद्देश्यों की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता विस्तार से प्रकाश डालते हुई कहा कि विश्वविधालय एवं महाविद्यालय स्तर पर अधिकाधिक संख्या में इस अभियान से युवाओं को जोड़े जाने की महती आवश्यकता है । साथ ही श्री कुमार ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं मिथिला विश्वविधालय के रेड रिबन क्लब द्वारा वर्षभर में आयोजित क्विज एवं अन्य प्रतियोगिताओं को उत्प्रेरक की संज्ञा दी ।