#MNN@24X7 मधुबनी कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24 फरवरी 2025 को नगर भवन, मधुबनी में वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन,लोक नृत्य (चौमासा), लोक गायन – जोगीरा एवं होली गीत, शास्त्रीय गायन एवं वादन एवं वुडेन प्रोडक्ट, सिक्की, यूटिलिटी प्रोडक्ट ,सुजनी आदि का प्रदर्शनी लगाया जायेगा।

इसके अलावा टेराकोटा वर्कशॉप तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा ।
जानकारी देते हुए ज़िला कला एवं संस्कृति नीतीश कुमार ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता का विषय मधुबनी जिला की विरासतें होगी।इससे संबंधित तीन सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ्स दिनांक 23.2.2025 तक ईमेल आईडी- dacomadhubani@gmail.com पर जमा करना होगा । इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5000, द्वितीय स्थान वाले को ₹3000, तृतीय स्थान वाले को ₹2000 तथा चतुर्थ से अष्टम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को पांच ₹500 की राशि प्रदान की जाएगी। अंतिम प्रदर्शनी नगर भवन मधुबनी में 24 फरवरी 2025 को 12 बजे मध्याह्न से की जाएगी ।

इसके अलावा दो दिवसीय टेरीकोटा वर्कशॉप का आयोजन दिनांक 22 और 23 फरवरी 2025 को मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में प्रशिक्षक रामकुमार पंडित के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा । इसके पंजीकरण के लिए प्रतिभागियों को अपना नाम, माता का नाम, उम्र ,पता, मोबाइल नंबर ईमेल नंबर के साथ दिये गये ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर – 9931784826 पर संपर्क करना होगा ।

वर्कशॉप में बनाए गए कलाकृतियों का दिनांक 24 फरवरी 2025 को नगर भवन टाउन हॉल में अंतिम रूप से प्रदर्शन किया जाएगा ।पंजीकरण एवं वर्कशॉप निशुल्क है और साथ ही ऑन स्पॉट पंजीकरण दिनांक 22 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजन स्थल पर किया जा सकता है।

आपदा नही है भारी,यदि पूरी है तैयारी। सजग रहे,सर्तक रहे। ठंड से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का जरूर करे पालन। किसी भी प्रकार की* *सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर*06276-222576 पर करे संपर्क।