#MNN@24X7 दरभंगा, 21 फरवरी महेश्वर हजारी माननीय मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,बिहार ने आज प्रेस क्लब दरभंगा का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, उप विकास आयुक्त दरभंगा चित्रगुप्त कुमार,उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार,अन्य पदाधिकारी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।
मंत्री महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम बहुत खुश हैं कि जहां मेरा जन्म भूमि और कर्मभूमि वहां से प्रेस भवन का शुभारंभ करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन एवं पत्रकार बंधु को धन्यवाद देता हूं।
सभी पत्रकार बंधु सरकार की सभी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम करते है एवं जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करते है।
सरकार का उद्देश्य है कि पायदान के अंतिम छोर पर बैठे लोगों को लाभ मिले। सभी पत्रकार बंधु एक साथ होकर काम करें,मिथिला का नाम सदियों से पूरे देश एवं विदेशों में भी प्रचलित है।
उन्होंने जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्य की प्रशंसा किया।,उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की कार्यशाली बहुत अच्छी है,जनता की समस्या सुनते हैं एवं उनका समाधान भी करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का उद्घाटन दरभंगा से किया हूं और सभी जिला में करेंगे। माननीय मंत्री महोदय ने प्रेस क्लब के सभी कमरों का निरीक्षण किया और कहा कि बेहतर ढंग से सुसज्जित किया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा के प्रेस की भूमिका समाज में अहम होता है, समाज की कई समस्या को उठाते हैं। चाहे बिजली की समस्या हो,सड़क की समस्या हो एवं पुलिस विभाग की समस्या को उठाते हैं एवं हम लोगों को सूचना मिलती है,हम लोग उस पर त्वरित कार्रवाई करते हैं ।
जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सबसे महत्वपूर्ण आज जिनका दिन है, प्रेस एवं मीडिया से जुड़े भाई एवं बंधु।
उन्होंने कहा कि दरभंगा की पत्रकारिता अपने आप में एक उदाहरण के स्वरूप है,जहां पर सभी लोग सिर्फ पत्रकार की भूमिका में नहीं होते हैं बल्कि एक ओर हाथ में मोबाइल, कलम,कैमरा होती है और दूसरी ओर संवेदना होती है।
उन्होंने कहा कि एक सामाजिक दायित्व को समझते हुए पत्रकार की भूमिका में आते हैं, वास्तव में एक बहुत बड़ी भूमिका है।
पत्रकार की निकली हुई कलम की स्याही गलत दिशा में नहीं चल जाए ।यह पत्रकार बंधु को देखने की बात है। कोई दुष्परिणाम समाज पर न पड़े, समाज के उत्तरदायित्व की समझने की जरूरत है।
हर व्यक्ति अपने आप में कहीं पत्रकार है, कहीं श्रोता और कहीं पाठक भी है। प्रेस क्लब वास्तव में पत्रकारिता को एक नई पहचान देगा, प्रेस की परिकल्पना का जो मूर्त रूप दिया है उनके प्रति हम लोग आभार प्रकट करते हैं।
प्रेस क्लब से एक संदेश निकलकर पूरे बिहार में जाए और लोक सीखने के लिए,देखने के लिए आए तब वो एक दिन होगा हम लोग फक्र एवं गर्व महशूस करेंगे। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार सिन्हा वरीय पत्रकार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी प्रिंट ,इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के पत्रकार गण उपस्थित थे।