2 मार्च को पटना महाजुटान रैली में ताजपुर से होगी बड़ी भागीदारी – सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
दिल्ली-झारखंड की तरह बिहार में भी फ्री बिजली- पानी, पेंशन में बढ़ोतरी, महिला के खाते में नगद राशि आदि लाभ मिले- आसिफ होदा।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 24 फरवरी 2 मार्च को भाकपा माले द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित बदलो बिहार महाजुटान रैली में अपने हक-अधिकारों की मांग को लेकर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ताजपुर वासी।
उक्त आशय का जानकारी देते हुए सोमवार को नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के सरसौना, मुर्गियाचक, बहादुरनगर, रहीमाबाद, चित्रसेन पोखर समेत विभिन्न चौक-चौराहे पर जनसंपर्क सह नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड कमिटी के सदस्य आसिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, मो० कादीर, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, आदि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में वृद्धावस्था, मोसमाती एवं दिव्यांग पेंशन 3 हजार रूपए करने, राशन के चावल-गेहूं के साथ दाल, तेल, चीनी आदि देने, स्कीम वर्कर्स को राज्य कर्मी का दर्जा देने, रसोई गैस की कीमत 5 सौ रूपये करने, सभी गरीबों को 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने एवं मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का 2-2 लाख रूपये देने, भूमिहीनों को वासभूमि एवं आवास देने, खाली पदों पर बहाली करने समेत अन्य मांगों को लेकर 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा-माले के बदलो बिहार महाजुटान रैली को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से की।