-5.1 तीब्रता से डोली धरती!

#MNN@24X7 दरभंगा, आज देर रात्रि को पूरे बिहार में भूकंप के जोरदार झटके महसुव किये गए। यह झटका देर रात्रि 2:37 बजे लगभग 30 सेकंड तक महसूस किए गए।

झटका इतना जोरदार था कि लोग डर गए और घरों से निकल कर बाहर आ गए। इस भूकंप का केंद्र नेपाल था।