#MNN@24X7 दरभंगा मेडिकल कॉलेज आडिटोरियम में जी एन एम की 2021-24 बैच की छात्राओं को नर्सिंग की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद जूनियर छात्राओं द्वारा भाव भीनी विदाई दी गई।दरभंगा मेडिकल कॉलेज आडिटोरियम में जी एन एम की 2021-24 बैच की छात्राओं को नर्सिंग की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद जूनियर छात्राओं द्वारा भाव भीनी विदाई दी गई।

बीएससी नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या श्रीमती गुड़िया रानी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टर ओम प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों में पीएसएम के विभागाध्यक्ष डॉक्टर हेमकांत झा एवं मेट्रान प्रमुख थीं।

अपने उद्बोधन में डॉक्टर ओम प्रकाश ने विदा हो रही नर्सों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्सिंग मेडिकल प्रोफेशन की रीढ़ है। नर्सों को अपने द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए गर्व का भाव होना चाहिए। उन्हें जी जान से मरीजों की सेवा करना अपना धर्म समझना चाहिए।

जीएनएम स्कूल के पूर्व प्राचार्य इंद्रमणि झा को याद करते हुए उन्होंने कहा नर्सिंग छात्राओं के लिए इंद्रमणि जी ने अपना तन मन धन समर्पित कर दिया था पर व्यवस्था ने उन्हें अपमानित कर प्राचार्य के पद से हटाया। आज नर्सिंग कॉलेज बिना किसी शिक्षक के चल रहा है और यह आने वाले नर्सिंग छात्राओं के लिए बहुत ही दुखद है।

उन्होंने आशा व्यक्ति की नर्सिंग कॉलेज में जल्द ही फैकल्टी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी नर्सिंग छात्राएं उन्हें याद करेंगी वे बिना किसी प्रतिदान की आशा के उन्हें पढ़ने के लिए उपस्थित हो जाएंगे। डॉ हेमकांत झा ने कहा कि पढ़ाई के मामले में नर्सिंग छात्राएं मेडिकल छात्रों से कहीं बढ़कर हैं।

बीएससी नर्सिंग की प्राचार्या गुड़िया रानी ने अपने संबोधन में कहा कि वह अपनी तरफ से नर्सिंग छात्राओं की पढ़ाई के लिए भरसक प्रयत्न कर रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की जल्दी ही सरकार फैकल्टी की व्यवस्था करेगी। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विदा हो रही नर्सों ने भी प्रस्तुति दी एवं कॉलेज के गुजारे क्षणों को याद करते हुए भाव भीनी अभिव्यक्ति की।