#MNN@24X7 दरभंगा बहेड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत हत्या के मामले में महज 01 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन करते हुये 01 अभियुक्त को हत्या में प्रयुक्त 01 पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार ….
घटना का सक्षिप्त विवरण:- दरभंगा जिला के बेनीपुर अनुमंडल के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनाक – 26.02.25 का रात्रि 10:15 बजे आपसी विवाद का लेकर सा० मटठाराही के राजा यादव पिता राम बालक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी एंव सचित कुमार यादव पिता देव सगुन यादव को बांह में गोली लगने कि सुचना मिली जिस सुचना पर बहेड़ी थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल उद्भेदन कर एक घंटे के अन्दर थानाध्यक्ष,बहेरी और उनके टीम के द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं एफ०एस०एल० टीम दरभंगा मदद से घटना को कारित करने वाले अभियुक्त मणिकान्त कुमार यादव पिता संजय यादव सा०- मट्ठाराही थाना बहेड़ी जिला दरभंगा को गिरफतार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
01. मणिकान्त कुमार यादव पिता संजय यादव सा०- मट्ठाराही थाना बहेड़ी जिला दरभंगा।
बरामदगी:-
01. हत्या में प्रयुक्त 01 पिस्टल।
02. 03 जिन्दा कारतूस एंव 01 खोखा ।
03. 01 अपाचे मोटरसाइकिल
04. 01 एनड्राईड मोबाईल।