#MNN@24X7 दरभंगा दिनांक- 08.02.25 को भोला राम, पे० जगदेव राम, सा० सिमरा, थाना मब्बी , जिला दरभंगा कैदराबाद दुकान में काम करने गए थे । वापस घर नहीं लौटने के कारण घरवालों के द्वारा खोजबीन किया गया। खोजबीन के क्रम में पता नहीं चलने पर दिनांक- 10.02.25 को मब्बी थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया गया। दिनांक- 26.02.25 को बेंता थाना द्वारा रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में मिले एक व्यक्ति को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जिसकी पहचान भोलाराम के परिवार वालों के द्वारा की गई । इलाज के क्रम में भोला राम की मृत्यु हो गई।
थानाध्यक्ष मब्बी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान नही किया गया है, पु०अ०नि० दीपक कुमार थानाध्यक्ष मब्बी को उक्त घटना में बरती गई लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र दरभंगा बनाया गया है।