#MNN@24X7 दरभंगा, दरभंगा मुजफ्फरपुर NH27 फोरलेन पर शोभन चौक के पास एक DTO लिखे वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया है। इस घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते सिमरी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया है। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है।
मृतक की पहचान सिमरी निवासी हीरा महतो के 25 वर्षीय पुत्र लाल बाबू महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक सबास निवासी रौशन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण डीटीओ के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए शोभन चौक पर जमा हो गए। लोगों ने दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ के दोनों लेन को जाम कर दिया। जिससे दोनों लेन में सैकड़ो गाड़ियां खड़ी हो गई। दोनों और दो तीन किलोमीटर तक जाम रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई। मृतक के पिता हीरा महतो ने बताया कि उसका पुत्र लाल बाबू महतो सिमरी में एक दुकान पर काम करता है। दुकान के काम से ही वह अपने एक सहयोगी के साथ दरभंगा जा रहा था। जैसे ही बाइक से वह शोभन पुल पर पहुंचा। पीछे से एक ट्रक का पीछा करते हुए डीटीओ की गाड़ी आई और बाइक में ठोकर मार दी। बाइक में ठोकर लगते ही बाइक ट्रक के नीचे आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही लालबाबू महतो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लाल बाबू महतो चार भाई और दो बहन में बड़ा था। वह दुकान में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
मौत की जानकारी मिलते ही मृतक की मां रेखा देवी बिलखते हुए गिर कर बेहोश हो गई। युवक के मौत की जानकारी पाकर मुखिया दिनेश महतो पूर्व मुखिया भोला पासवान सहित कई पंचायत प्रतिनिधि एवं गण्यमान्य लोग मौके पर पहुंच गए। सड़क जाम कर रहे लोग डीटीओ को घटना स्थल पर लाने तक जाम रखने पर अड़े थे। लेकिन सिमरी थानाध्यक्ष ने आवेदन मिलते ही डीटीओ के खिलाफ एफआईआर करने का भरोसा दिया और न्याय दिलाने की बात कही। तब जाकर जाम हटाया जा सका। भीड़ में खड़े ग्रामीणों का कहना था कि डीटीओ बराबर इस सड़क पर ट्रक एवं अन्य गाड़ी वालों के साथ बदसलूकी करता रहता है। बड़ी गाड़ी नहीं मिलने पर बाइक वालों को भी डीटीओ के टीम के लोग परेशान करते हैं।
सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। जबकि घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया है। आवेदन मिलते ही मामले में डीटीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।