#MNN@24X7 दरभंगा, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) ने आज से 7-दिवसीय इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। यह कार्यक्रम IIT रुड़की के IHub के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को इस अत्याधुनिक तकनीक में व्यावहारिक अनुभव और ज्ञान प्रदान करना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने किया। उन्होंने कहा, “IoT कोई भविष्य की तकनीक नहीं, बल्कि आज की जरूरत है। यह प्रशिक्षण हमारे छात्रों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने और नए अवसरों का लाभ उठाने में मदद करेगा।”

वरिष्ठ हार्वर्ड फेलो, डीसीई के सलाहकार एवं मार्गदर्शक श्री नवीन कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा, “IoT आधुनिक तकनीकी क्रांति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह प्रशिक्षण छात्रों को इस क्षेत्र में दक्ष बनाएगा और उनके करियर में नए अवसर खोलेगा।”

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षकों देवेश चंद्र देव और प्रभाष सर ने बताया कि इस 7-दिवसीय कोर्स में IoT के मूलभूत सिद्धांतों से लेकर इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों और परियोजनाओं तक की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “इस प्रशिक्षण के दौरान छात्र न केवल नई तकनीकों से अवगत होंगे, बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करेंगे, जो उनके करियर में मददगार साबित होगा।”

डीन एकेडमिक्स डॉ. चंदन कुमार और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शशि भूषण ने छात्रों से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्योग और अकादमिक जगत के बीच की खाई को पाटने में सहायक होते हैं और छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।”

कार्यक्रम के समन्वयक एम.एन. मिश्रा और सह-समन्वयक मयंक कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस प्रशिक्षण के आयोजन से लेकर उसके सुचारू संचालन तक सभी पहलुओं को सुनिश्चित किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को IoT तकनीक में पारंगत बनाना है,जिससे वे भविष्य में प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में आगे रह सकें। इस प्रशिक्षण से सैकड़ों छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

इस अवसर पर डॉ. अनामिका, विवेकानंद झा, डॉ. अब्दुल कलाम आजाद,पूजा और वंदना भी उपस्थित रहे। IoT प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से डीसीई दरभंगा अपने छात्रों को उद्योग की नवीनतम तकनीकों से जोड़ने और उनकी रोजगार संभावनाओं को बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।