समस्तीपुर और बेगूसराय के अधिक से अधिक युवा कार्यक्रम में भाग लेकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- डा चौरसिया।

#MNN@24X7 दरभंगा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत युवा संसद -2025 के तहत समस्तीपुर कॉलेज में आयोजित होने वाली चयन प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन नोडल महाविद्यालय समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के तत्त्वावधान में किया गया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के एनएसएस समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के जिला नोडल पदाधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारी आदि शामिल हुए। समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद के द्वारा मीटिंग में जुड़े पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। विषय प्रवेश एवं संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो महेश कुमार चौधरी के द्वारा किया गया।

डॉ चौरसिया ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा आयोजित होने वाला यह युवा संसद कार्यक्रम हमारे युवाओं के लिए बड़ा मंच प्रदान कर रहा है। सभी इकाइयों के स्वयंसेवकों के साथ ही अधिक से अधिक अन्य युवाओं को प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम से युवाओं के व्यक्तित्व का विकास होगा। उन्होंने आह्वान किया कि युवा अपने परिवार, समाज, कॉलेज, यूनिवर्सिटी तथा राज्य का नाम रोशन करते हुए विकसित भारत के सिर्फ साक्षी ही नहीं, बल्कि सारथी भी बने। आज का युग तकनीक का है, जिसमें युवाओं की अधिक सहभागिता से विकसित भारत का निर्माण शीघ्र संभव है।

बैठक में नेहरू युवा केन्द्र, समस्तीपुर के जिला समन्वयक अमित कुमार, डॉ खुर्शीद अहमद खान, डॉ राहुल मनहर, डॉ रोहित प्रकाश, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो महेश कुमार चौधरी एवं मंतोष कुमार शामिल हुए। प्रधानाचार्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि हमें दो जिलों का नोडल बनाया गया है। इससे युवाओं को अपना विचार प्रस्तुत करने के लिए बड़ा मंच मिलेगा। युवाओं के सकारात्मक एवं उपयोगी विचारों से देश को विकसित बनाने में सहयोग मिल सकेगा। दोनों जिलान्तर्गत सभी अंगीभूत/मान्यता प्राप्त कॉलेजों में अध्ययनरत 18- 25 वर्ष के युवा, जिन्होंने My bharat portal पर अपना पंजीयन करवा लिया हो, उन्हें 09 मार्च , 2025 की रात्रि 12 बजे तक ‘उनके विचार में विकसित भारत’ पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

अमित कुमार ने माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने, वीडियो बनाने तथा अपलोड करने के तकनीक तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष के 300 केंद्रों पर आयोजित होंगे। बिहार के युवा हिन्दी या अंग्रेजी में वीडियो 25 एमबी का बनाकर माय भारत पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक डा महेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि श्रेष्ठ 150 वीडियो अपलोड करने वाले युवाओं को 17 मार्च को समस्तीपुर कॉलेज में बुलाया जाएगा, जहां उन्हें ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर 3 मिनट का संबोधन देना है, जिनमें से श्रेष्ठ 10 प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु पटना भेजा जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के समस्तीपुर जिला नोडल पदाधिकारी डा लक्ष्मण यादव ने किया।