#MNN@24X7 दरभंगा वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा दिनांक – 05.03.25 को अंचल पुलिस निरीक्षक, कमतौल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजी जैसे दागी पंजी, अपराध पंजी, गुंडा पंजी, प्राप्ती पंजी, निर्गत पंजी, तख्ती पंजी, इनडेक्स पंजी, थाना बार खतियान भाग़ 1, पर्यवेक्षन हेतु लंबित कांडों की संचिका, प्रगति प्रतिवेदन एवं अंतिम आदेश से संबंधित संचिका सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारीकी से जांच की गई।

जांच के क्रम में उपरोक्त कोई भी पंजी अद्यतन नहीं पाई गई। सभी पंजीयों को अद्यतन रखने हेतु सख्त हिदायतें दी गई। पुनः एक माह के बाद कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें पंजी अद्यतन नहीं रहने पर कारवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा की जाएगी।