महिलाओं की योजना में हकमारी के खिलाफ होगा आंदोलन-ऐपवा।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 9 मार्च, दिल्ली-झारखंड के तर्ज पर बिहार की महिलाओं के खाते में 3 हजार रूपए दे नीतीश सरकार। इससे महिलाओं का उत्थान के साथ महिला उत्थान एवं महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा। महिलाओं से संबंधित योजनाओं में महिलाओं की हकमारी बंद हो। वृद्धावस्था-मोसमाती-दिव्यांग पेंशन 3 हजार रूपए करने, राशन को बढ़ाकर प्रति यूनिट 15 किलो करने एवं चावल-गेहूं के अलावे दाल, चना, चीनी, तेल देने, 2 सौ यूनिट फ्री बिजली देने एवं बकाया बिजली बिल माफ करने, समूह एवं माइक्रोफाइनेंस कंपनी का लोन माफ करने की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोसिएशन (ऐपवा) आंदोलन का रूख अख्तियार करेगी।
उक्त बातें ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने रविवार को मोतीपुर वार्ड 27 में महिला बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
बैठक की अध्यक्षता सरिता देवी ने की। साजन देवी, गिरजा देवी, संजू देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
बैठक में बिहार की बेटी स्नेहा कुशवाहा को न्याय देने, नालंदा में महिला के ब्लातकारी एवं हत्यारे को गिरफ्तार करने, बढ़ते हत्या-अपराध- छिनतई की घटना पर रोक लगाने एवं महिलाओं से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में महिलाओं की हकमारी पर रोक लगाने की मांग की गई।