बैंक एवं बिजली विभाग के किसान विरोधी रवैया के खिलाफ होगा आंदोलन-ललन कुमार।
सदस्यता बढ़ाने एवं 10 पंचायतों में संगठन को फ़ैलाया जाएगा- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह।
नकली खाद, बीज, कीटनाशक बिक्री पर रोक लगाये कृषि विभाग-ललन दास।
ताजपुर-बख्तियारपुर निर्माणाधीन सड़क पर आहर चौर में पुलिस निर्माण होना संघर्ष की जीत-सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
#MNN24X7 ताजपुर, समस्तीपुर अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड कमिटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता, जिला सचिव ललन कुमार के पर्यवेक्षण एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के आतिथ्य में मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड 26 में संपन्न हुई।
बैठक में नकली एवं गुणवत्ताहीन खाद-बीज की बढ़ती उपलब्धता, बैंक एवं बिजली विभाग की किसान विरोधी रवैया, किसानों के उत्पाद के बिक्री का आभाव एवं कम कीमत आदि पर चिंता प्रकट करते हुए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
किसान महासभा के सदस्यता बढ़ाकर 1 हजार करने, संगठन का विस्तार 10 पंचायतों में करने, पंचायत एवं प्रखंड सम्मेलन करने समेत किसान हितैषी अन्य निर्णय लिया गया। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पटना में तीन दिवसीय किसान महापड़ाव के मौके पर ताजपुर से किसानों की भागीदारी दिलाने का भी निर्णय लिया गया। ताजपुर-बख्तियारपुर निर्माणाधीन फोरलेन में आंदोलन के बाद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से जल निकासी हेतु पुलिया निर्माण होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
मौके पर राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, ललन दास, श्यामचंद्र दास, महेंद्र दास, कुशेश्वर शर्मा, रवींद्र प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, विपीन सिंह, कैलाश सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह आदि किसान, मोतीलाल सिंह, उपेंद्र सिंह उपस्थित थ