दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला कॉलेज प्रभारी अनिश चौधरी की अगुवाई में, कुँवर सिंह महाविद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर प्रधानाचार्य महोदय को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से छात्र नेताओं कहा की हमारे पूर्व में दिए गए 15 सूत्री मांगों हेतु, ज्ञापन के अनुसंधान में बरती गई अनदेखी हमें पुनः आंदोलनरत होने के लिए मजबूर कर रही है।
आज से कुछ महीने पहले भी हमें उन सभी माँगो पे जल्द से जल्द साकारात्मक पहल करने को लेकर आश्वस्त किया गया था। लेकिन महाविद्यालय ने हमारी एक भी मांग पर सकारात्मक पहल नहीं किया। इसलिए अब हमें पुनः आंदोलनरत होने के लिए मजबूर कर रही है महाविद्यालय प्रशासन। महाविद्यालय में बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए हम पुनः 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं।
वही महाविद्यालय में छात्रा शिवांगी कुमारी, शाक्षी कुमारी ने कहा की हमारी माँगे निम्न है जो की छात्र हितों में है:-
1. महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर महाविद्यालय का नाम मिथिला अक्षर तिरहुत लिपि में भी अंकित किया जाए।
2. महाविद्यालय के एडमिशन काउंटर को सड़क किनारे से हटाकर महाविद्यालय के अंदर की तरफ किया जाए।
3. महाविद्यालय के प्रांगण में जो डबरा है उस में जल्द से जल्द मिट्टीकरण किया जाए।
4. महाविद्यालय से संबद्ध बैंक को पूर्ण स्वचालू रूप से संचालित किया जाए ।
5. महाविद्यालय में एक महिला सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था कि जाए।
6. महाविद्यालय में डस्टबिन की व्यवस्था किया जाए ।
7. महाविद्यालय के ड्रेस कोड को सुनिश्चित करना ।
8. महाविद्यालय में CCTV कैमरा की व्यवस्था
9. महाविद्यालय में बॉयज कॉमन रूम का गठन हो
10. महाविद्यालय के अंदर वाहनों की पार्किंग वर्जित करें एवं पार्किंग के लिए व्यवस्थित व्यवस्था करें ।
11. महाविद्यालय में महिला छात्रावास को जल्द से जल्द व्यवस्थित किया जाए ।
12. महाविद्यालय के शौचालय को ध्यानपूर्वक एवं नियमित रूप से निरंतर सफाई की जाए ।
13. महाविद्यालय के सभी छात्र को बिना परिचय पत्र के महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित हो
14. कॉलेज के अंदर वाले ग्राउंड और मार्ग को अच्छे से साफ रखा जाए ।
15.सभी महत्वपूर्ण सूचना उनके दिए हुए फोन नंबर एवम् ईमेल द्वारा संदेश के रूप में सूचित किया जाए।
छात्र नेताओं ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो हम लोग अनिशिचितकालीन भूख हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।
वहीं प्रधानाचार्य महोदय ने सभी छात्रों को समझा-बुझाकर आश्वासन दिया कि, आप की मांग छात्र हित में जायज है। हम जल्द ही आपकी सभी मांगों को पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे जिससे कि छात्रों को हो रही कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। छात्र जब पढ़ने के लिए इस महाविद्यालय में आएं तो उन्हें पढाई की हर सुविधा मिले इसकी पुरजोर कोशिश की जा रही है।
मौके पर उपस्थित यूनियन की महिला अध्यक्ष श्रेया मिश्रा, महासचिव शाक्षी कुमारी, दृष्टि कुमारी, काज़ल कुमारी, शिवांगी कुमारी, शिमराम प्रवीण, प्रियंका कुमारी, अभिषेक कुमार, अमन झा, अनिश चौधरी आदि वहां उपस्थित थे…