#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 28 अप्रैल,भाकपा माले फतेहपुर शाखा की बैठक सोमवार को सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। रंजीत सिंह, सुलेखा कुमारी, अनील सिंह, सुनीता देवी, आशा देवी आदि ने अपने-अपने विचार किए। बैठक में 2024 का लेवी वसूली, पार्टी एवं लोकयुद्ध सदस्यता, मई में प्रखंड सम्मेलन करने, 22 मई को विभूतिपुर में का० रामदेव वर्मा स्मृति समारोह में भागीदारी दिलाने समेत अन्य सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा माले जनता के हरेक सवालों को लेकर संघर्षरत रहती है। संघर्ष के माध्यम से सरकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हैं। मुखिया, सरपंच से लेकर प्रधानमंत्री तक से सवाल करते हैं। उनके द्वारा चलाये गये जनहितैषी योजनाओं में लूट- खसोट एवं धांधली के खिलाफ लड़ते हैं। हरेक बड़ा जनभागीदारी वाला आंदोलन जीत की ओर अग्रसर होता है। अतः फतेहपुर में किसान महासभा, ऐपवा, खेग्रामस जैसे जनसंगठनों का सदस्यता अभियान चलाकर भाकपा माले को और बड़े संघर्ष के लिए मजबूत बनाना वक्त की मांग है।