परिवादियों के वाद को यथाशीघ्र समाधान करने को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश।

#MNN24X7 दरभंगा, जनता के दरबार में जिलाधिकारी दरभंगा* श्री राजीव रौशन ने जिले भर से आए परिवादियों की समस्यायों को सुना एवं संबधित पदाधिकारीयों को उसका त्वरित निष्पादन करने के लिए निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शुक्रवार आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान आज 40 परिवादी अपनी समस्या की समाधान के लिए आवेदन दिए*।

आज के जनता दरबार में खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग,पंचायती राज विभाग,शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, समाज कल्याण विभाग,वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि से संबंधित मामला लेकर परिवादी उपस्थित थे।

वूलन पासवान होमगार्ड,मनिगाछी ने बताया गया कि सेवान्त लाभ, पेंशन तथा 3 माह का वेतन नहीं दिया गया है। जिलाधिकारी ने तत्काल सामान्य शाखा दरभंगा और अंचलाधिकारी मनिगाछी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी लाभ देना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को नियमाकुल कार्रवाई कर मामले को निष्पादन करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने परिवादियों की शिकायतों को सुना, शिकायतों के त्वरित निष्पादन किये तथा कई आवेदनों को यथाशीघ्र समाधान किया करने के लिए उपस्थित अधिकारियों / मोबाइल के माध्यम से दिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, श्रम अधीक्षक बोर्ड दिनेश कुमार,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी,सहायक प्रबंधक आईटी सेल पूजा चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।