सड़क मार्ग से भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य ताजपुर- समस्तीपुर होते हुए विभूतिपुर पहुंचेंगे।
भारत में फासीवाद का उभार और कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल विषयक परिचर्चा को करेंगे संबोधित।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 21 मई,भाकपा माले प्रखंड कमिटी के बैनर तले प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मनोज कुमार सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, शंकर महतो, संजीव राय, मो० क्यूम, राजदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जारी का सप्ताहव्यापी *विभूतिपुर चलो” जनसंपर्क अभियान बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान कई जगहों पर जनता बैठक एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन कर जनता से विभूतिपुर चलने का आह्वान किया गया।
मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विभूतिपुर में बृहस्पतिवार को का० रामदेव वर्मा स्मृति समारोह के मौके पर “भारत में फासीवादी उभार एवं कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल” विषयक परिचर्चा आहूत है। इस परिचर्चा को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य, भाकपा माले के कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेता, विधायक समेत कम्युनिस्ट आंदोलन के बड़े नेता संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ताजपुर से बड़ी संख्या में भाकपा-माले कार्यकर्ता चार चक्का वाहन, मोटरसाइकिल आदि से भाग लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य का काफिला पटना से चलकर करीब 10 बजे ताजपुर की सीमा पर कोठिया पहुंचेगा जहां माले कार्यकर्ता महासचिव का जोरदार स्वागत करेंगे और कोठिया से काफिला का अगुआनी करते हुए समस्तीपुर के मगरदहीघाट होते हुए विभूतिपुर पहुंचेंगे।
भाकपा माले नेता ने जिलावासियों से उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।