दरभंगा, 22 मई, जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सुपात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है,को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी दरभंगा ने सभी अधिकारियों को वी सी के माध्यम से इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दिए।।

उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारी प्रत्येक परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ना है जिसके लिए तीन दिन विशेष अभियान चलेगा। जिला में तीन लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें प्रत्येक दिन 16 आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा अभी जिले में 25 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है। इसके तहत ₹5 लाख रू तक चिकित्सा सुधार निःशुल्क निबंधित अस्पतालों में मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को चाहे उनकी सामाजिक,आर्थिक स्थिति कुछ भी हो,आयुष्मान वय वंदना कार्ड से आच्छादित किया जाएगा ।

उक्त योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पाँच (5) लाख रुपये तक के निःशुल्क चिकित्सा प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए 26 मई से 28 मई 2025 तक राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

विशेष अभियान के तैयारी के निमित्त आज 22 मई 2025 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

विशेष अभियान में छूटे हुए पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है।

अभियान में राज्य के सभी पंचायत के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक पंचायत में 8 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिले में पंचायत की कुल संख्या 308 है।

विशेष अभियान में राज्य के Common Service Center (CSC) के Village Level Entrepreneurs (VLE’s), आशा कार्यकर्ताओं,पंचायत स्तर पर कार्यरत पंचायती राज कार्यपालक सहायक ,विकास मित्र, टोला सेवक ,पंचायत रोजगार सेवक एवं अन्य ऑपरेटरों के माध्यम से कार्ड का निर्माण किया जायेगा। आज इसके संबंध में विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।

साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंचायत सरकार भवन,प्रखंड कार्यालय,अनुमंडल कार्यालय एवं समाहरणालय में डेडीकेटेड काउंटर के साथ, मार्निंग वॉक इत्यादि जगहों पर आयुष्मान वय वंदना कार्ड का निर्माण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विविध माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।

विशेष अभियान हेतु पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल, नगर निकाय एवं जिला स्तर पर की जाने वाली गतिविधियाँ के लिए स्वास्थ्य विभाग,आपूर्ति विभाग,जिला पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग को अपने स्तर से अधीनस्थ पदाधिकारी को दायित्व एवं उसके निर्माण करने हेतु निर्देश देने का निर्णय लिया गया।

शिविर के आयोजन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाएगा।

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक तथा सभी स्तर के जन प्रतिनिधियों,विशेषकर पंचायती राज निकायों के साथ वार्ता और शिविर के सफल संचालन में सहयोग हेतु अपील की जाएगी।

Beneficiary Login का इस्तेमाल लाभार्थी स्वयं / अन्य के सहयोग से आयुष्मान एप्प एवं पोर्टल के माध्यम से Beneficiary Login का उपयोग कर कार्ड निर्माण किए जाने के संबंध में प्रचार-प्रसार करवाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक मतदान केंद्रों पर आंगनबाड़ी केंद्रों वार्डों आदि में बनाए जाएंगे।

जिला प्रशासन /सिविल सर्जन/जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी/जिला पंचायत राज पदाधिकारी / जिला आपूर्ति पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इस अभियान के दौरान दायित्व का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,अपर समाहर्ता आपदा श्री सलीम अख्तर,सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री नेहा कुमारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।