#MNN24X7 समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज रेल मंत्री को पत्र लिखकर ज्वलंत जन समस्याओ के अविलम्ब निराकरण करने की आग्रह किया हैं l
उन्होंने भोला टॉकीज रेल गुमटी व मुक्तापुर रेल गुमटी पर पुल निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने , समस्तीपुर -भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच विशनपुर गुमटी के पास “विशनपुर हॉल्ट” बनाने , समस्तीपुर जंक्शन से नई दिल्ली, हावड़ा, चेन्नई और मुंबई के लिए ट्रैन खोलने , ट्रैन नंबर – 12557 बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस को समस्तीपुर जंक्शन से प्रारम्भ करने, समस्तीपुर रेल यांत्रिक कारखाना का विस्तार करने व रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने, शहर के अटेरन चौक स्थित रेल गुमटी पर ब्रीज निर्माण करने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ-भगवानपुर, केवलस्थान-कर्पूरीग्राम एवं दलसिंहसराय-पटोरी नई रेल लाईन योजना आदि को मंजूरी देने, समस्तीपुर रेल अस्पताल में असाध्य रोगो का इलाज प्रारम्भ करने, चिकित्सको की संख्या बढ़ाने तथा समस्तीपुर रेल अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा देने की आग्रह भी किया हैं l