PK ने नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा – उनकी मानसिक स्थिति पूरे देश के सामने आ जाती इसलिए उन्हें शामिल नहीं होने दिया गया।

तेज प्रताप यादव को RJD से निकाले जाने पर प्रशांत किशोर बोले – लालू जी अपने परिवार में किसे रखते हैं इससे बिहार को क्या लेना-देना, वे चाहते हैं कि उनका लड़का तेजस्वी CM बने, अगर हिम्मत है तो किसी दूसरे यादव समाज के व्यक्ति को चेहरा घोषित करें।

वैशाली। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज एक दिवसीय दौरे पर वैशाली पहुंचे। उन्होंने वैशाली के महनार प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कल दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक से गायब रहने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के सबसे गरीब राज्य के मुख्यमंत्री विकास के लिए नीति आयोग की बैठक में नहीं गए बल्कि आज एनडीए (NDA) के मुख्यमंत्रियों की बैठक में इसलिए गए ताकि वह भाजपा से अपनी पार्टी के लिए सीटों का मोलभाव कर सकें। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार इसलिए नहीं गए क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। और अगर वह कल की बैठक में जाते तो उन्हें दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं से मिलना पड़ता, उनसे बात करनी पड़ती, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पूरे देश की मीडिया के सामने आ जाती। यहां उनके करीबी अधिकारी, चाटुकार मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें मीडिया और आम जनता से छिपा कर रखते हैं।

प्रशांत किशोर ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू जी अपने परिवार में किसे रखते हैं या निकालते हैं, इससे बिहार को क्या लेना-देना है। आज भी वे चाहते हैं कि उनके बेटे तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनें। अगर उनमें हिम्मत है तो वे यह घोषणा करें कि उनकी पार्टी का चेहरा यादव समाज का सबसे काबिल व्यक्ति होगा, न कि उनका बेटा तेजस्वी। अगर वे यह घोषणा कर दें कि उनकी पार्टी का चेहरा यादव समाज का सबसे काबिल व्यक्ति होगा तो हम अपना पूरा अभियान वापस ले लेंगे और उनका समर्थन करें।