विभाग की ओर से आसपास के 17 घरों में की गयी कोरोना जांच
56 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव
दरभंगा. 29 अप्रैल. जिला में पिछले दिनों एक ही परिवार के चार लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग फिर से एलर्ट हो गया है. एहतियातन शुक्रवार को आसपास के घरों में जाकर पूछताछ की गयी. सिविल सर्जन के निर्देश पर सदर पीएचसी प्रभारी डॉ उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में टीम संक्रमित मरीजों के मोहल्ले प्रोफेसर कॉलोनी का जायजा लिया. वहां करीब 17 घरों में जाकर कोरोना संक्रमण को लेकर पूछताछ की गयी. विभाग की ओर से 56 लोगों का रैपिड एंटिजन किट से कोरोना जांच की गयी. सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है. वहीं बीते मंगलवार को प्रोफेसर कॉलोनी मोहल्ला के एक परिवार के संक्रमित चार लोगों की स्थिति धीरे- धीरे सामान्य हो रही है. जानकारी के अनुसार उनलोगों को मामूली सर्दी व खांसी की शिकायत है. सदर पीएचसी प्रभारी डॉ प्रसाद ने बताया कि उनलोगों पर लागातार निगरानी रखी जा रही है. आगामी पांच दिनों के बाद सभी का फिर से कोरोना जांच की जायेगी. तब तक सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन को कहा गया है.
सभी पीएचसी को 150 कोरोना जांच करने का दिया निर्देश
कई माह बाद जिला में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य महकमा सचेत हो गया है. इसके मद्देनजर कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर सभी 18 पीएचसी को 150 कोरोना जांच करने को कहा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच करायी जा सके. वहीं सभी पीएचसी प्रभारी को संक्रमण के मद्देनजर तैयार रहने को कहा गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक कोरोना की स्थिति चिंताजनक नहीं है. बावजूद विभाग की ओर से सर्तकता बरती जा रही है.
स्टेशन पर 70 यात्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
सिविल सर्जन के निर्देश पर स्टेशन व हवाई अड्डा पर यात्रियों का कोरोना जांच करने करायी जा रही है. बताया गया कि बीती रात दरभंगा जंक्शन पर 70 यात्रियों की कोरोना जांच की गयी. इसमें से एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया. वहीं एयरपोर्ट पर सदर पीएचसी के टीम के द्वारा करीब 50 हवाई यात्रियों का रैपिड से कोरोना परीक्षण किया गया. सभी यात्री संक्रमण मुक्त निकले. बता दें कि एयरपोर्ट पर केवटी व सदर पीएचसी टीम की ओर से कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है.
एक्टिव केस की संख्या चार
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला में एक्टिव केस की संख्या चार है. अब तक कुल 13512 लोग संक्रमित हुये हैं. इसमें से 13137 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. 371 लोगों की मौत कोरोना से होने की जानकारी विभाग दे रहा है.