दरभंगा, 29 अप्रैल 2022 :- बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा के कर कमलों से दरभंगा के 07 स्थलों पर बाँध के उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य/ कटाव निरोधक कार्य/सीढ़ी घाट निर्माण कार्य एवं नाला लाइनिंग कार्य का शिलान्यास/उद्घाटन किया गया।
 
केवटी प्रखण्ड के माधोपट्टी में मब्बी- गोपालपुर दायाँ जमींदारी बाँध तथा लाधा में मब्बी-गोपालपुर बायाँ जमींदारी बाँध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। मंत्री जी ने बताया कि यह दोनों कार्य जून तक संपन्न हो जाएगा।
 
इसके उपरान्त दरभंगा नगर निगम के वाजितपुर वार्ड संख्या – 23 में आयोजित कार्यक्रम में वाजितपुर वार्ड नम्बर – 23 एवं रत्नोपट्टी वार्ड नम्बर – 09 में बागमती नदी के दायें किनारे कटाव निरोधक कार्य का शिलान्यास किया गया।
 
इस अवसर पर उपस्थित माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी ने माननीय मंत्री को मिथिला का वरद पुत्र बताया एवं दरभंगा के नगर वासियों की ओर से उनका हार्दिक अभिनन्दन किया और कहा कि जब से वे जल संसाधन विभाग के मंत्री बने हैं, मिथिला क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान वाजितपुर और रत्नोपट्टी हमेशा कटाव से परेशान रहता था, यहाँ कटाव निरोधक कार्य आरंभ हो जाने से यहाँ के वासियों को समस्या से निजात मिल गया है। उन्होंने इसके लिए मंत्री जी को कोटि-कोटि बधाई दी। उन्होंने कहा कि 04 जगहों पर 5.35 करोड़ रूपये की लागत से 100 फिट का कटाव निरोधक पक्का निर्माण एवं सीढ़ी घाट का निर्माण कराया जाएगा। इससे छठ व्रत करने में भी सुविधा होगी।
 
उन्होंने कहा कि यह कटाव लगभग 02 किलोमीटर में होता है, यदि चरणबद्ध तरीके से ज्यादा कटाव वाले स्थल में काम कराया जाता रहे, तो दरभंगा शहर का कल्याण हो जाएगा। उन्होंने  लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से नगर निगम क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चट्टी चौक होते हुए हरपट्टी तक नाला लाइनिंग कार्य जल संसाधन विभाग से करवाने के लिए मंत्री जी को धन्यवाद दिया।
 
इस अवसर पर माननीय जल संसाधन मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान दरभंगा में आये थे और विभिन्न कटाव स्थल का निरीक्षण किये थे और तभी वे यह निश्चित किये थे कि दरभंगा शहर को कटाव से बचाना है, क्योकि दरभंगा पूरे मिथिला की नाक है और नाक को बचाना जरूरी होता है।
 
उन्होंने कहा कि तत्काल 4 स्थलों पर स्थायी निदान के लिए कार्य किया जा रहा है। 30 जून तक इन चारों स्थलों पर निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने नगर विधायक की माँग पर कटाव निरोधक घाट का निर्माण की लम्बाई में वृद्धि करने का निर्देश जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दिया।
 
उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग नई तकनीकी के माध्यम से कटाव निरोधक कार्य कर रही है और उसका प्रयोग दरभंगा शहर से ही प्रारंभ किया जा रहा है। यह काम प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है, यदि यह प्रयोग सफल रहा तो शेष बचे हुए भाग में भी कार्य करा लिया जाएगा। भले ही इसके लिए चरणबद्ध तरीके से काम कराने पड़े।
  
उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान कटाव स्थल के समीप के लोग तीन चार महीने तक शंका एवं भय के माहौल में जीते हैं, कि न जाने कब कटाव हो जाएगा। उन्होंने अपने अभियंताओं को कहा कि कटाव का स्थायी समाधान करने के लिए कार्य किया जाए।
 
इस अवसर पर उन्होंने नगर विधायक द्वारा निरंतर मजबूती से दरभंगा की समस्या विभिन्न विभागों में व हर स्तर पर रखने के लिए प्रशंसा की।
 
उन्होंने कहा कि नगर विधायक के आग्रह पर ही हरपट्टी में 20 करोड़ रुपये की लागत से नाला लाईनिंग निर्माण का कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग बाढ़ एवं सिंचाई से संबंधित कार्य करती है, लेकिन नगर विधायक के आग्रह पर जल निकासी का कार्य करने जा रही है, जिसका आज शिलान्यास किया जाएगा।   जिससे लहेरियासराय इलाके का पानी आसानी से निकल जाएगा, इससे बहुत लोगों को राहत मिलेगी।
 
उक्त अवसर पर उप महापौर भरत सहनी, जदयू के मदन प्रसाद राय, वार्ड पार्षद गीता देवी, वार्ड सदस्य सीमा देवी के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
  
इसके साथ ही माननीय मंत्री जी द्वारा दरभंगा सदर प्रखण्ड के रन्ना गाँव में जीवछ नदी के दाँये किनारे सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा बेनीपुर प्रखण्ड के ग्राम – बलनी, शिव मंदिर के निकट जीवछ कमला नदी के किनारे निर्मित सीढ़ी घाटों का उद्घाटन किया गया तथा बेनीपुर प्रखण्ड के ग्राम – जरिसों में जीवछ कमला नदी के किनारे घाट निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। उक्त दोनों अवसर पर माननीय विधायक, बेनीपुर डॉ. विनय कुमार चौधरी उपस्थित  थे। 
 
तत्पश्चात् माननीय मंत्री द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चट्टी चौक होते हुए हरपट्टी तक नाला लाइनिंग कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री समाज कल्याण विभाग,बिहार सरकार श्री मदन सहनी, माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी, माननीय विधायक बेनीपुर श्री विनय कुमार चौधरी, जिलाधिकारी राजीव रौशन को पाग एवं चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा सामूहिक रुप से मखाना का माला पहनाया गया।
     
इस अवसर पर संबंधित अभियंता गण एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि गण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।