भाकपा माले लोकल कमिटी ताजपुर की मोतीपुर में हुई बैठक।

आउटसोर्सिंग पर रोक, स्थायी काम की गारंटी, ठेका कर्मचारियों के लिए समान काम का समान वेतन की नीति लागू करो- बंदना सिंह।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 30 जून, भाकपा माले लोकल कमिटी ताजपुर की सोमवार को मोतीपुर वार्ड 26 में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता सचिव राजदेव प्रसाद सिंह ने की। पर्यवेक्षण प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने की। बैठक में आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में 9 जुलाई को ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर प्रस्तावित आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए स्कीम वर्कर्स, मजदूर-किसान का जीबी बैठक, नुक्कड़ सभा समेत व्यापक तैयारी करने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि हड़ताल के दिन 9 जुलाई को मजदूर-किसान अपना काम बंद रखकर सुबह 8.30 बजे गांधी चौक ताजपुर से जुलूस निकालेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी, आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, स्थायी काम की गारंटी करने, ठेका कर्मचारियों के लिए समान काम का समान वेतन की नीति लागू करने आदि मुद्दों को लेकर यह हड़ताल जनाक्रोश का प्रतीक होगा।

उन्होंने केंद्र सरकार की उपेक्षापूर्ण एवं जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाकर गरीब एवं वंचित तबकों का नाम मतदाता सूची से बाहर करने की साज़िश कर रही है जो निंदनीय है। यह लोकतंत्र एवं संविधान के खिलाफ है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, सुनील कुमार शर्मा, शंकर महतो, कैलाश सिंह, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, बिन्देश्वर सिंह आदि मौजूद थे।