दरभंगा। दिनांक 29.04.2022 पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के SAG रैंक के अधिकारीयों की टीम जिनमें प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, CE/SD, CEGE, CRSE/कोचिंग, CPTM, CSTE/प्रोजेक्ट, एन.ई. रेलवे/गोरखपुर शामिल थे, ने समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर- सीतामढ़ी खंड का अंतर रेलवे सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया ।

आज दूसरे दिन इंटर रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम के द्वारा स्पेशल ट्रेन के निरीक्षण भान से समस्तीपुर सीतामढ़ी खंड का सूक्ष्मता से विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त bajpatti स्टेशन, पैनल रूम, यार्ड, रिले रूम, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग, ट्रैक्शन सब स्टेशन, सीतामढ़ी स्टेशन पर स्टेशन मास्टर पैनल कक्ष, रिले रूम, क्रू लॉबी, ट्रेन पासिंग कार्यलय, रनिंग रूम, यार्ड, इत्यादि का गहन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के पश्चात् समस्तीपुर वापस आने के बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अवस्थित मंथन सभागार में सभी शाखाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान इंटर रेल सैफटी ऑडिट टीम ने समस्तीपुर मंडल के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि वे मंडल के दो दिवसीय निरीक्षण से काफी संतुष्ट है तथा उन्होंने पायी गयी कमियों को भी बताया और उसमे सुधार लाने की आवश्यकता बतायी।

निरीक्षण के दौरान इंटर रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम के साथ समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 श्री ज़फर आज़म, श्री रुपेश कुमार, सीनियर DOM, श्री राहुल देव, सीनियर DSTE, श्री विनोद कुमार गुप्ता, सीनियर DEN-1, श्री आशुतोष झा, सीनियर DEE(OP), श्री डी.के.चंद, DSO उपस्थित थे तथा निरीक्षण में इंटर रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम को सहयोग किया ।