#MNN24X7 समस्तीपुर, 2 जुलाई,
कर्पूरीग्राम की एक बेटी जो दरभंगा सीएम आर्ट कॉलेज पढ़ने निकली थी, 5 दिन बीत गया है और अभी तक लापता है। परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाबजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यह चिंताजनक है। उक्त बातें महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा।
उन्होंने गायब छात्रा के परिजनों के ब्यान का हवाला देते हुए कहा कि 5 दिन पहले घर से कालेज के लिए निकली छात्रा दरभंगा तो पहुंची लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं चला। फोन ऑफ है। छात्रा का कोई अता-पता नहीं है। परिजनों द्वारा 28 जून को दरभंगा नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 121/25 दर्ज भी कराया गया बाबजूद इसके पुलिस की सक्रियता दिखाई नहीं दे रहा है जो चिंताजनक है।
ऐपवा नेत्री ने पुलिस से जल्द गायब छात्रा का पता लगाने की मांग पुलिस से की है।