#MNN24X7 समस्तीपुर आज बुधवार को समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत छतौना पंचायत के डढ़िया रामकृष्णपुर में लगभग 15 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित सड़क, केवस नियामत पंचायत में उर्दू प्राथमिक विद्यालय के लगभग 11 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित कमरा तथा केवस नियामत में 10 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर तथा नारियल फोड़ कर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र अब स्वर्णिम विकास के बहुआयामी शिखरों को छूने लगा है। कहा कि आज समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत बिहार में कई मामलों में अव्वल और लगातार ऊँचाइयां पाता जा रहा है। यह क्षेत्र की जनता का प्यार और विकास योजनाओं और कार्यक्रमों में जन-जन की आत्मीय सहभागिता का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधान सभा का संपूर्ण विकास ही मकसद रहा है। जनता से जो भी वादा किया था उसे पूरा किया है। जनता का कार्य करना ही प्राथमिकता है व सदैव विकास की ओर अग्रसर रहें है और आगे भी रहेंगे । मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, मुखिया राजीव राय, मुखिया लक्ष्मण पासवान, पंचायत समिति सदस्य दिलीप राय, पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, समाजसेवी रवि आनंद, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, जिला महासचिव रामकुमार राय, जिला सचिव मनोज कुमार राय, व्यवसायी जिया खान, विजय कुमार, धर्मेन्द्र कुशवाहा, मोo हीरो, प्रिंस कुमार, देवेंद्र साह, मायाशंकर प्रसाद, मिथिलेश चौधरी, मोo कफिल अहमद, धीरज गिरी, आनंद गिरी, अमरेश महतो, पैक्स अध्यक्ष मदन सिंह, मोo इसरायल, जयलाल राय, संदीप सरकार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे l