विशेष गहन पुनरीक्षण को वापस ले चुनाव आयोग- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

गरीबों को वोट से वंचित करने की साज़िश बंद हो- प्रभात रंजन गुप्ता।

अपने वोट की अधिकार की रक्षा करें- शंकर महतो।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 5 जुलाई, भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ मार्च निकालकर चुनाव आयोग से वोटबंदी का तानाशाही फरमान वापस लेने की मांग की।

शनिवार को बड़ी संख्या में भाकपा-माले के कार्यकर्ता नगर परिषद क्षेत्र के जनता मैदान में ईकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए मार्च निकाला। बाजार भ्रमण के बाद मार्च कर्बला चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार की उपेक्षापूर्ण एवं जनविरोधी नीति की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाकर गरीबों एवं वंचित तबकों का नाम मतदाता सूची से बाहर कर रही है। यह लोकतंत्र एवं संविधान के खिलाफ है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीति, महंगाई, बेरोजगारी, आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, 4 श्रम कोड एवं काम के 12 घंटे के आदेश को वापस लेने, स्थाई काम की गारंटी करने, ठेका कर्मचारियों के लिए समान काम का समान वेतन देने की नीति लागू करने की मांग को लेकर 9 जुलाई को राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल है और इस अवसर पर ताजपुर के गांधी चौक से निकलने वाले जुलूस में शामिल होने की अपील ताजपुर वासियों से की है।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य शंकर महतो, संजीव राय, प्रमोद साह, बिरजू कुमार, संतोष साह, मो० नूर, संजीव कुमार, राहुल राम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।