#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 9 जुलाई,केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर अखिल भारतीय आम हड़ताल व मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण वापस लेने की मांग पर इंडिया गठबंधन के बिहार बंद व चक्का जाम के अवसर पर जुलूस निकालकर बाजार भ्रमण के बाद नेशनल हाईवे का चक्का जाम कर घंटों धरना-प्रदर्शन-सभा किया।

बुधवार को बड़ी संख्या में भाकपा माले, राजद, कांग्रेस, भाकपा, वीआईपी आदि दलों के कार्यकर्ता बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पर ईकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां एवं झंडे-बैनर लेकर जुलूस निकाला जुलूस नेशनल हाईवे पहुंचकर नेशनल हाईवे को जाम कर घंटों नारेबाजी किया।

इंडिया गठबंधन के घटक दलों का दूसरा जत्था नारे लगाकर बाजार भ्रमण के बाद प्रखंड मुख्यालय के राजधानी चौक पहुंचकर नेशनल हाईवे चौराहा को जाम कर घंटों धरना-प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान सड़क की दोनों ओर गाड़ियों का तांता लग गया। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया।

सभा को राजद के प्रखंड अध्यक्ष नूर आलम, अजहर मिकरानी, भाकपा के अंचल मंत्री रामप्रीत पासवान, रामबृक्ष राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, सुहैल सिद्धीकी, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष फैजान अहमद, एसयूसीआईसी के चंद्रशेखर राय समेत इंडिया गठबंधन के दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनता से उनका मतदान का अधिकार छीनने वाला कार्यक्रम बताते हुए उसे वापस लेने की मांग की।

भाकपा के अंचल मंत्री रामप्रीत पासवान ने मजदूर विरोधी 4 श्रम कोड, काम के 12 घंटे के आदेश को रद्द करने की मांग की।

राजद के प्रखंड अध्यक्ष नूर आलम ने किसानों का लोन माफ करने, बंद बाजार समिति को चालू करने, किसानों को नि: शुल्क बिजली देने, किसानों के सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी करने की मांग की।

कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक ने तमाम भूमिहीनों को वासभूमि एवं आवास देने की मांग की।

वीआईपी के फैजान अहमद ने प्रखंड- अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए भू सर्वे हेतु पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से भू अभिलेख उपलब्ध कराने की मांग की।

एसयूसीआईसी के चंद्रशेखर राय ने आशा, रसोईया, सेविका-सहायिका, कुरियर, ममता, जीविका, प्रहरी, अनुरक्षक आदि स्कीम वर्कर्स को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की।

ताजपुर के शाहपुर बघौनी चौक पर सड़क जाम आंदोलन, गांधी चौक पर नेशनल हाईवे जाम, बाजार क्षेत्र में जुलूस, चांदनी चौक जाम समेत ताजपुर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में करीब आधे दर्जन चौक- चौराहे एवं सड़क जाम आंदोलन चलाया गया।

मौके पर भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, मो० एजाज, मनोज कुमार सिंह, शंकर महतो, मुंशीलाल लाल राय, मो० गुलाब, राजदेव प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, रतन सिंह, वाहीद होता, मो० शकील, भाकपा के रामबृक्ष राय, शंकर राय, माकपा के जयंती राय, कांग्रेस, वीआईपी के फैजान अहमद, राजद के मो० मुराद, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, अजहर मिकरानी, तबरेज आलम, सुजीत कुमार, नुरूज्जोहा आफो, दीपक लाल निरहुआ, राहुल राय, एसयूसीआईसी चंद्रशेखर राय, जनाधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष राय, समाजवादी नेता शंभू राय, पंसस पवन यादव, आशा संघ के सविता सिंह, रंजू कुमारी, रसोईया संघ के गिरिजा देवी, पूर्व मंत्री अशोक सिंह, सोशल मीडिया कार्यक्रम ई० प्रभाष कुमार पंकज आदि दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे।