जला ट्रांसफार्मर बदलकर बंद विधुत आपूर्ति शुरू हो अन्यथा आंदोलन- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह।
शनिवार तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो रविवार को जुलूस निकालकर विधुत अधिकारी का पूतला दहन आंदोलन-माले।
ओवरलोड घटाने को एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाएं विभाग- माले।
ताजपुर/समस्तीपुर, 11 जुलाई, नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड 26 विश्वकर्मा चौक स्थित 2 सौ केवीए का ट्रांसफर जल जाने से विधुत बाधित है। ऊमस भरी गर्मी में पंखा से लेकर जलापूर्ति बाधित है।
ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण कई दिनों से खराब चल रहा था जिससे शुक्रवार को विधुत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गया। मिस्त्री द्वारा चेक करने पर ट्रांसफार्मर का जल जाना बताया गया है। ट्रांसफार्मर के जलने से जलापूर्ति ठप है। काष्ट शिल्पियों का कार्य, विधुत से संबंधित व्यवसाय बाधित है। बोरिंग बंद हो जाने से किसानों का धनरोपनी बंद है।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने अविलंब ट्रांसफार्मर बदलकर बंद विधुत आपूर्ति चालू करने की मांग की है। उन्होंने घोषणा किया है कि शनिवार तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो रविवार को जुलूस निकालकर ट्रांसफार्मर स्थल पर सड़क जाम आंदोलन एवं कनीय अभियंता का पूतला दहन किया जाएगा।